उत्तराखंड ।। सबसे पहले ऊपर दिए गए पीले बटन को दबाकर हमें फॉलो करे l भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबॉर्न में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में मयंक अग्रवाल को डेब्यू का मौका मिला।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 215 रन बनाए। बता दें कि दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है और यह आर्टिकल लिखे जाने तक भारतीय टीम 5 विकेटों के नुकसान पर 365 रन बना चुकी है।
पढ़िए- टॉस जीतने के बाद कोहली ने कर दी बहुत बड़ी गलती, टीम इंडिया को भुगतना पड़ेगा परिणाम
तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज हनुमा विहारी केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उस समय भारतीय टीम का स्कोर 40 रन था।
इसके बाद मयंक अग्रवाल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ अच्छी साझेदारी निभाई। मयंक अग्रवाल ने अपने डेब्यू मैच में 76 रन बनाए और अपने डेब्यू मैच को यादगार बना दिया। आज हम आपको मयंक अग्रवाल के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने वाले हैं। मयंक अग्रवाल को वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम में जगह दी गई थी।
लेकिन उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया। मयंक अग्रवाल IPL में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के लिए खेलते हैं। इस साल पंजाब की टीम ने उनको एक करोड़ रुपए में खरीदा है। अगर मयंक अग्रवाल की कुल संपत्ति की बात करें तो एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, मयंक अग्रवाल 11 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। बता दें कि मयंक अग्रवाल पिछले 8 सालों से लगातार IPL खेलते आ रहे हैं।
फोटो- फाइल
--Advertisement--