बिना फीस लिए खेलने को तैयार था 57 शतक जड़ने वाला ये भारतीय, किसी टीम ने नहीं दी थी जगह

img

पंजाब ।। खराब फॉर्म के कारण कई बार खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया जाता है लेकिन आज हम आपको 57 शतक जड़ने वाले उस भारतीय बल्लेबाज के बारे में बता रहे हैं जिसे कोई भी टीम खेलने का मौका दे रही थी।

टीम में जगह न मिलने के कारण ये खिलाड़ी बिना पैसे लिए ही खेलने को तैयार था इसके बाजवूद किसी भी टीम ने इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया था। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज वसीम जाफर हैं।

पढ़िए- टीम इंडिया को मिला शोएब अख्तर से भी ज्यादा खतरनाक गेंदबाज़, नाम जानकर नहीं कर पाएंगे यकीन

वसीम जाफर ने अपनी लाजवाब बल्लेबाजी के दम पर 8 बार मुंबई को रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाया था इसके बावजूद उन्हें मुंबई की टीम से ड्राप कर दिया गया था। मुंबई की टीम से निकलने के बाद वसीम जाफर ने कई टीमों से सम्पर्क किया लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया। रणजी ट्रॉफी में काफी कमज़ोर मानी जाने वाली केरल की टीम ने भी वसीम जाफर को टीम ने लेने से इनकार कर दिया था।

हर जगह से निराशा हाथ लगने के बाद वसीम जाफर ने विदर्भ का दरवाज़ा खटखटाया, संयोग से विदर्भ के कोच पहले भी वसीम जाफ़र के कोच रह चुके थे ऐसे में उन्होंने जाफर को टीम में शामिल कर लिया। विदर्भ के साथ जुड़ने के बाद वसीम जाफर एक बार फिर मैदान पर रनों की बरसात करने लगे और उनकी मौजूदगी में विदर्भ ने 2 बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया।

वसीम जाफर को इंटरनेशनल मैच में डेब्यू का मौका भी दिया गया था लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने के बावजूद उन्हें कुछ ही समय बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी किस्मत घरेलू क्रिकेट जैसी नहीं रही और भारतीय टीम ने बाहर होने के बाद वो टीम में वापसी नहीं कर सके।

फोटो- फाइल

Related News