अमेरिका में ये कानून लागू होते ही भारतीय को होगा सबसे ज्यादा फायदा, मिलेंगी नागरिकता

img

उत्तराखंड ।। अमरीका में जॉब करने का सपना देख रहे या वहां रह कर काम कर रहे भारतीयों को Green Card मिलने में आसानी हो सकती है। हालांकि, ये तब मुश्किल है जब अमेरिकी संसद में एक कानून पारित होगा। इस कानून के पारित होते ही हर देश के मुताबिक Green Card जारी करने की संख्या पर लागू सीमा समाप्त हो जाएगी।

खबर के अनुसार, अमेरिका में आबादी वाले देश जैसे कि हिंदुस्तान और चाइना के नागरिकों को अमूमन कम ही नागरिकता मिल पाती है। इसकी वजह Green Card की सीमित संख्या का होना है। जबकि यहां दूसरे देश के नागरिकों को आसानी से स्थायी नागरिकता मिल जाती है।

पढ़िए- होली में घर वापसी वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर, रेलवे उठाया ये कदम

इस मामले में अमेरिकी संसद में पेश किए गए बिल के पास हो जाने की उम्मीद है क्योंकि अमेरिकी की सत्ताधाऱी डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों ही पार्टियां इसके समर्थन में हैं। उम्मीद है कि संसद में मंजूरी मिलते ही ये विधेयक कानून बन जाएगा। जिसके बाद Green Card की संख्या पर लगी सीमा खत्म हो जाएगी।

बता दें कि कैलिफोर्निया के डेमोक्रेट प्रतिनिधि जोए लोफग्रेन और रिपब्लिकन के केन बक ने हाई स्किल्ड इमिग्रेंट्स एक्ट 2019 पेश किया। इस कानून को सीनेट कमला हैरिस और माइक ली का समर्थन प्राप्त है। बता दें कि यह विधेयक पिछले वर्जन से काफी मिलता-जुलता है जो कांग्रेस के बहुमत के बावजूद पास नहीं हो पाया था। यह विधेयक प्रति देश की सीमा को रोजगार-आधारित स्थायी निवास में बदल देगा।

आपको बता दें कि अमेरिका में वर्तमान में यह सीमा 7 प्रतिशत है। वर्तमान कानून के अनुसार रोजगार आधारित Green Card सालाना केवल 140,000 जारी किए जाते हैं। किसी भी देश के 9,800 से अधिक लोगों को अमेरिका की स्थायी नागरिकता नहीं दी जा सकती। इसीलिए अमेरिका में भारत और चीन के नागरिकों को यहां सालाना सिर्फ 9,800 Green Card ही मिल पाते हैं। यही वजह है कि सैकड़ों लोग अमेरिका की नागरिकता पाने के लिए कई वर्षों तक प्रतीक्षा करते हैं।

फोटो- फाइल

Related News