इंडिया के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा सकता है ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, इस खिलाड़ी पर है सबकी नजर

img

नई दिल्ली ।। क्रिकेट की दुनिया में अगर सबसे ज्यादा रोमांचक मैच अगर कोई है तो वो Pakistan और भारत के बीच का मुकाबला है। दोनों देशो के बीच की राजनैतिक स्थिति अस्थिर होने के वजह से ये दोनों टीम आपस में कोई दौरा नहीं करती हाँ लेकिन ICC इवेंट्स में इनका आमना सामना होते रहता है।

बुधवार 19 सितम्बर को भारत और Pakistan के बीच होने वाला एशिया कप का मैच, दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों समेत विश्व के अन्य क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी एक रोमांचक मुकाबला साबित होगा।

पढ़िए- ये टीम जीतेगी Asia Cup, पूर्व कप्तान डिविलियर्स ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

भारत की टीम विराट कोहली के बगैर खेल रही है। लेकिन Pakistan के टीम में उनके सलामी बल्लेबाज फखर जमान टीम में शामिल हैं।इस एशिया कप में सभी की नजर इस आक्रामक बल्लेबाज पर जरुर रहेगी। फखर जमान Pakistan के विराट कोहली माने जाते हैं और कई बार इनकी तुलना विराट से होती है। भारतीय टीम के कप्तान को एशिया कप में Pakistan को मात देनी होगी तो सबसे पहले फकर को पविल्लिओं भेजना जरुरी होगा।

पढ़िए- अपने खेल से ज्यादा अपनी हॉटनेस को लेकर चर्चा में आई ये खिलाड़ी, देखिए तस्वीरें

अगर बात आकंड़ों की हो तो इस साल सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के पास है। विराट ने जहाँ 124.83 के औसत से रन मारें हैं वहीँ फखर जमान ने 114.83 के औसत से रन लगाये नहीं।

फखर जमान को अभी वनडे क्रिकेट खेलते एक साल भी नहीं हुआ है लेकिन इन्होने इस छोटे समय में हीं अभी तक 72.60 की औसत से 19 मैचों में 1098 रन बना लिए हैं। इस दौरान इनके फखर जमान ने 3 शतक और 6 अर्ध शतक भी जड़ें हैं। हाल हीं में फखर जमान ने वनडे में दोहरा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

फोटो- फाइल

Related News