यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें!
नई दिल्ली ।। सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ना कुछ ऐसा वायरल होता रहता है जो लोगों बीच विचार-विमर्श का विषय बन जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जो थोड़ा चौंकाने वाला है।

ये वीडियो अन्ताल्या से मोस्को जा रहे जहाज के अंदर का है जिसमें एक महिला के केवल हाथ नजर आ रहे हैं और वो महिला जो कर रही उसे देखकर आप 2 मिनट के लिए तो जरूर चौंकेंगे।
पढ़िए- मुस्लिम खड़े होकर क्यों नहीं करते पेशाब, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप
पढ़िए- शादी की पहली रात में ना करें ये काम, क्या तो…
दरअसल, वीडियो में दिख रही महिला जहाज के अंदर ही AC के नीचे अपने अंडरगार्मेंट सुखा रही है। आपको बता दें कि ये वीडियो 14 फरवरी का है।
तो जहाज में ही मौजूद किसी यात्री ने इस वीडियो को शूट किया और एक रशियन वेवसाइट को भेज दिया। मजे की बात तो ये है कि ऐसा करते हुए ना किसी यात्री ने महिला को टोका और ना ही किसी ने आपत्ति जताई। सब लोग शांति से बैठकर महिला को ऐसा करते देखते रहे। देखिए वीडियो-
https://www.youtube.com/watch?time_continue=116&v=KCtem6OnTOg
_1788485417_100x75.jpg)
_1886334847_100x75.png)
_453988254_100x75.png)
_1840586315_100x75.png)
_486804562_100x75.png)