पर्याप्त पोषण ना लेकर भी भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल, 71 देशों में गूंजा भारत माता की जय

img

नेशनल डेस्क ।। अब कॉमन वेल्थ खेल में भारत को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई और इतिहास भी रच दिया है। मीरा चानू ने देश के लिए सबसे पहला गोल्ड मेडल जीता है।

उन्होंने वेटलिफ्टिंग इवेंट में नया कामन वेल्थ रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है और साथ ही उन्होंने अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड को भी पार कर दिया है। चानू ने स्नैच में 86 किलोग्राम का भार उठाकर, अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पर 8 किलोग्राम की लीड ले ली थी। फिर उन्होंने क्लीन और जर्क में 110 किग्रा भार उठाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया।

पढ़िए- कोहली की वजह से गंभीर समेत इन दिग्गज खिलाड़ियों का करियर हुआ खराब, देखिए लिस्ट

आपको बता दें कि मीरा बार्इ चानू ने जब वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग शुरू की थी तब उनके घर की आर्थिक स्थित ठीक नहीं थी। इसी वजह वे उस डाइट चार्ट का भी अनुसरण नहीं कर पाती थी जो उनके कोच ने उन्हें दिया था।

पढ़िए- यह मेडल जीतकर 21 साल की आंचल ने विश्व में रचा इतिहास

दरअसल, उन्हें जो डाइट चार्ट मिला था उसमें उन्हें हर रोज चिकन व दूध लेना जरूरी था लेकिन आर्थिक स्थित ठीक न होने की वजह से वह उसे नहीं डाइट नहीं ले पा रही थी। जिसके कारण काफी समय तक उन्हें अपर्याप्त पोषण के बावजूद वेटलिफ्टिंग करना पड़ा, जिसका बुरा असर उनके खेल पर भी पड़ा।

आपको यह भी बता दें कि एक समय हुआ करता था कि उनके पास दूध पीने तक पैसे भी नहीं हुआ करते थे और आज उन्होंने इतिहास रच एक बड़ी उपलब्धि भारत को दिलाई।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñàÓñ¡ÓÑÇÓñâ ÓñàÓñ¡ÓÑÇÓñâ ÓñòÓñ¥Óñ▓Óñ¥ Óñ╣Óñ┐Óñ░Óñú Óñ«Óñ¥Óñ«Óñ▓Óñ¥- Óñ©Óñ▓Óñ«Óñ¥Óñ¿ ÓñûÓñ¥Óñ¿ ÓñòÓÑï 5 Óñ©Óñ¥Óñ▓ ÓñòÓÑÇ Óñ©Óñ£Óñ¥, Óñ£Óñ¥ Óñ░Óñ╣ÓÑç Óñ£ÓÑçÓñ▓

 

Related News