नई दिल्ली ।। क्या एक बात पता है, अगर नहीं तो आइये हम आपको बताते है अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच क्या समानता है।
आपको बता दें कि यूं तो हिलेरी और सीएम केजरीवाल राजनीति के 2 अलग छोर हैं, लेकिन इन दोनों नेताओं की जिंदगी (lifestyle) में एक समस्या का बहुत ही गहरा नाता है, जिसने दोनों की तुलना करने पर मजबूर कर दिया है और यह समस्या से खांसी की।
पढ़िए- केजरीवाल सरकार के 3 साल- कार्यकर्ताओं और जनता में खुशी की लहर, लेकिन सामने आया ये संकट
अगर आपको याद होगा तो सीएम अरविंद केजरीवाल ने जब Aam Aadmi Party की स्थापना की थी और राजनीति में कदम रखा था। उस समय जितनी चर्चा ‘आप’ और केजरीवाल की हो रही थी, उतनी ही चर्चा केजरीवाल की खांसी की परेशानी की भी हो रही थी।
कुछ ऐसा ही अमेरिका में हिलेरी क्लिंटन के साथ भी हुआ। राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान हिलेरी क्लिंटन की खांसी भी उनके भाषणों की तहत सुर्खियों में बनी रही।
पढ़िए- AAP में विश्वास को राज्यसभा भेजने को लेकर खींचतान जारी, केजरीवाल ने दी ये चेतावनी
अभी हाल ही में एक बार फिर हिलेरी क्लिंटन खांसी की समस्या से जूझ रही हैं। जैसे सीएम केजरीवाल ने उनका बोलना और जीना मुश्किल कर रखा था, वैसे ही हिलेरी भी खांसी से खासा परेशान चल रही हैं।
Daily Mail की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क से एक लाइव फीड पर सम्मेलन के दौरान हिलेरी ने लॉस एंजिल्स में 3 दिवसीय ‘मैकर्स सम्मेलन’ के समापन के मौके पर बोलती दिखीं।
जिसमें उन्होंने महिलाओं से यौनवाद, जातिवाद और धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ अपनी आवाज बुंलद करने का आग्रह किया। हालांकि हिलेरी कुछ बोलना शुरू ही करती उससे पहले खांसी के कारण वे कुछ बोल न सकीं।
पढ़िए- सपा नेता आजम खान ने राम मंदिर को लेकर दिया ऐसा बयान कि हर तरफ हो रही तारीफ
जैस ही उन्होंने कहा कि मैं बोलने की प्रतिज्ञा लेती हूं, मैं प्रतिज्ञा लेती हूं कभी हार नहीं मानूंगी’…वैसे ही उन्हें खांसी आना शुरू हो गई। एक गिलास पानी पीने के बाद हिलेरी को खांसी से थोड़ी राहत मिली। जिसके बाद उन्होंने कहा कि वे महिलाओं के अधिकारों और अवसरों को आगे बढ़ाने के लिए हर कदम को उठाएंगी।
अगर बात करें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तो, वे भी लंबे समय से खांसी की समस्या से जूझ रहे थे। हालांकि बेंगलुरु के Jindal Nature Care Institute में इलाज कराने जाने के बाद उन्हें खांसी से काफी आराम मिला था।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--