World Cup में इंडिया-पाकिस्तान के मैच को लेकर कपिल देव ने दिया बड़ा बयान, कही इतनी बड़ी बात

img

उत्तराखंड ।। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में रोष व्याप्त है और इस वजह से World Cup 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को रद्द करने की मांग उठ रही है।

World Cup 2019 में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने अपनी राय रखते हुए कहा कि “भारत और पाकिस्तान को World Cup 2019 में मैच खेलना चाहिए या नहीं इसका निर्णय सभी को भारतीय सरकार पर छोड़ देना चाहिए।”

पढ़िए- पाकिस्तान को घेरने के चक्कर में हिंदुस्तान का हो गया इतना बड़ा नुकसान, लग गया बैन

शुक्रवार को पुणे में हुए एक कार्यक्रम में कपिल देव ने कहा “World Cup में पाकिस्तान के खिलाफ World Cup में मैच खेलने के लिए आपके और मेरे निर्णय से ज्यादा महत्वपूर्ण भारतीय सरकार का निर्णय होगा। वह जो भी करेंगे वह राष्ट्रहित में होगा और हम भी वही चाहेंगे।

पूर्व कप्तान कपिल देव से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय से आग्रह किया था कि वह उन देशों से अलग हो जाए जो ऐसा काम करते हैं। इसके बाद बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को भी पत्र लिखते हुए लिखा था कि अधिकांश आईसीसी के सदस्य हैं वह उनकी(पाकिस्तान) की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

कपिल देव से पहले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने World Cup 2019 पाकिस्तान से मैच खेलने का समर्थन करते हुए कहा था कि अगर टीम इंडिया World Cup में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरती है तो उन्हें 2 अंक मिल जाएंगे और यह अंक देना गवारा नहीं है। क्योंकि World Cup 2019 में 2 अंक मिलने से पाकिस्तान को बहुत फायदा हो सकता है।

फोटो- फाइल

Related News