टीम इंडिया की हार, धोनी और केदार की धीमी बैटिंग पर कोहली ने उठाया सवाल, जानें पूरा मामला

img

नई दिल्ली ।। विश्वकप-2019 का 38 वां मुकाबला भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच शाम 3:00 बजे से खेला गया। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को एक 31 रनों से मात देते हुए इस मैच में जीत दर्ज कर ली। हालांकि, इस हार से भारतीय टीम के सेमीफाइनल की उम्मीदों पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। लेकिन कप्तान विराट कोहली इस हार को हल्के में नहीं ले रहे हैं।

स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर संजय मांजरेकर ने जब कोहली से ये सवाल पूछा की एम एस धोनी और केदार जाधव की बल्लेबाजी पर आपका क्या विचार है। एमएस धोनी और केदार जाधव तेज बल्लेबाजी क्यों नहीं कर पाए?

पढ़िए-विश्वकप 2019- यदि ऐसा हुआ तो सेमीफाइनल में होगी इंडिया-पाकिस्तान की भिड़ंत!

तो इस सवाल का जवाब देते हुए, विराट कोहली ने कहा कि यह उन दोनों व्यक्तियों के बीच की बात होती है, जो क्रीज पर मौजूद होते हैं। मुझे लगता है कि धोनी शॉट खेलने की लगातार कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके। इंग्लैंड ने भी अच्छी लेंथ पर बॉलिंग की, जिससे शॉट लगाना मुश्किल हो गया। हमें इस बारे में बात करनी होगी, ताकि अगले मैच में अपने प्रदर्शन को सुधार सकें। एमएस धोनी ने 31 गेंद पर 42 और केदार जाधव ने 13 गेंदों पर 12 रन बनाए।

फोटो- फाइल

Related News