img

लखनऊ।। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आई है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी के काफिले के सामने एक युवक के अचानक कूदने से हड़कंप मच गया। युवक की पहचान सोनभद्र के ओबरा निवासी श्याम मिश्रा (उम्र 30) के रूप में हुई है। श्याम मिश्रा ने सोनभद्र से भाजपा के सदर विधायक और जिलाध्यक्ष पर अवैध खनन का गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल लखनऊ पुलिस श्याम मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

www.upkiran.org

शनिवार की सुबह सीएम योगी को लोकभवन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाना था, इस दौरान लोकभावन के गेट पर उनके काफिले के सामने सोनभद्र निवासी श्याम मिश्रा ने छलांग लगाने की कोशिश की लेकिन श्याम मिश्रा को वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और हजरतगंज पुलिस को सौंप दिया। बता दें कि सीएम योगी की गाड़ी के पीछे प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के काफिले थे।

सीएम योगी हैं डिप्टी सीएम से नाराज, जानिए क्या है वजह

श्याम मिश्रा ने सोनभद्र के भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा और बीजेपी के सदर विधायक भूपेश चौबे पर बालू व गिट्टी के अवैध खनन का आरोप लगाया है। उसने बताया कि वह लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में कई बार भाजपा जिलाध्यक्ष और विधायक पर कार्रवाई की मांग को लेकर अनशन कर चुका है। वह प्रदेश में हो रहे अवैध खनन का लगातार विरोध कर रहा है। श्याम मिश्रा ने बताया, “छह महीने से अवैध खनन पर रोक लगाने के लिये अधिकारियों और मंत्रियों के चक्कर लगा रहा हूँ, लेकिन कोई मेरी सुनने वाला नहीं है। इससे आहत होकर मैंने मुख्यमंत्री योगी की फ्लीट के सामने छलांग लगाई।”

आधार कार्ड की वजह से चली गई शहीद की पत्नी की जान, ये है पूरा मामला

श्याम मिश्रा ने बताया कि 2200 की परमिट 14,000 में बेची जा रही है और अवैध खनन के चलते वहां की जनता अपना आशियाना नहीं बना पा रही है। उसने बताया कि उसे हर बार आश्वासन देकर लौटा दिया जाता है। शनिवार की सुबह चौकी इंचार्ज गौतम पल्ली के साथ वह सीएम आवास पर योगी से मुलाकात करने गया था। लेकिन वहां मुलाकात न होने पर श्याम लोकभवन के गेट पर पहुंचा और मुख्यमंत्री के आगमन की जानकारी होने पर पर मीडिया कर्मियों के बीच खड़ा हो गया। फिर जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला लोकभावन पहुंचा, तो उसने उसमें कूदने का प्रयास किया।”

BJP मंत्री ने किया एलान अब नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, जानिए क्यों

गौरतलब है कि योगी सरकार बनने के बाद से सोनभद्र में अवैध खनन को रोकने के लिये तमाम प्रयास किये गये, लेकिन आरोप है कि वहां के स्थानीय भाजपा नेताओं की दखलअंदाजी की वजह से अवैध खनन का धंधा बेरोक-टोक तेजी से फल-फूल रहा है। इससे पहले स्थानीय सांसदों ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवैध खनन को रोकने के लिये कदम उठाने का अनुरोध किया था, लेकिन उसपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ÓñêÓñ«Óñ¥Óñ¿ÓñªÓñ¥Óñ░ ÓñòÓñ╣ÓÑç Óñ£Óñ¥Óñ¿ÓÑç ÓñÁÓñ¥Óñ▓ÓÑç Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ ÓñòÓÑç Óñ«ÓñéÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ ÓñòÓÑç ÓñÁÓñ┐Óñ¡Óñ¥Óñù Óñ«ÓÑçÓñé 300 ÓñòÓñ░ÓÑïÓÑ£ ÓñòÓÑÇ ÓñÁÓñ┐ÓññÓÑìÓññÓÑÇÓñ» ÓñàÓñ¿Óñ┐Óñ»Óñ«Óñ┐ÓññÓññÓñ¥!

--Advertisement--