www.upkiran.org
लखनऊ ।। यूपी की राजधानी लखनऊ में आज सुबह से लखनऊ विधानसभा के सामने किसानो का उग्र रूप देखने को मिला है। आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer’s Union) के साथ मिलकर हजारो की तदाद में किसानों ने अपनी फसलों को आग के हवाले कर दिया है। तो वहीँ मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पढ़िए- फेल करने का डर दिखाकर प्रोफ़ेसर करता था छात्राओं का यौन-शोषण, पत्नी ने कर दिया केस
आपको यह भी बता दें कि लखनऊ आज शनिवार की सुबह हर दिन की तरह नहीं हुई। मौसम के मिजाज भले ही नमी हो लेकिन सरकार के खिलाफ किसानों में आक्रोश की आज जल रही है। यहां आज सुबह से किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों ने लखनऊ विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते हुए कई गाड़ियों में भर कर गन्ने और आलू की फसलों आई और फिर आग से जला डाला।
पढ़िए- मायावती पर टिप्पणी करना इस अभिनेता को पड़ गया भारी, कोर्ट ने तलब किया
किसान सरकार से फसलों के समर्थन मूल्य लागू करने मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही किसानों ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने से पहले भाजपा ने साल 2014 में वादा किया था कि सत्ता में आते ही वह स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे एंव किसानों के कर्ज माफ किये जायेंगे। आपको बता दें कि किसनों प्रदर्शन अभी भी जारी है। .
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
http://upkiran.org/10900
_105932592_100x75.png)
_1118212137_100x75.png)
_1428822261_100x75.png)
_1156245606_100x75.png)
_75500719_100x75.png)