img

नई दिल्ली ।। देश भर के बैंकों के साथ धोखा-धड़ी करने वाले भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के वकील ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। खबरों के अनुसार, अब तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से जो नोटिस विजय माल्या को भेजे जा रहे थे, वो सब गलत पते पर भेजे गए।

जानकारी के अनुसार, ब्रिटेन के एक कोर्ट में माल्या पर प्रत्यर्पण का केस चल रहा है, जिस मामले में उन्हें कोर्ट में हाजिर होना था। विजय माल्या के वकील अमित देसाई ने माल्या के कोर्ट नहीं पहुंचने के बारे में बताया कि ED ने माल्या को जो भी नोटिस भेजे हैं, वो गलत पते पर भेजे गए हैं और उन्हें एजेंसी का कोई भी नोटिस नहीं मिला है।

पढ़िए- इमरान सरकार को लगा बड़ा झटका, अमेरिका ने 30 करोड़ डॉलर की मदद रद्द की

माल्या के वकी देसाई का दावा है कि ये नोटिस बेंगलुरु स्थित ऑफिस पर भेजे गए हैं। देसाई ने यह भी कहा है कि उन्हें जवाब देने के पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए।

आपको बता दें कि ED समेत दूसरी जांच एजेंसियां भी विजय माल्या को पकड़ने में लगी हुई है। जांच के दौरान ED की ओर से माल्या को नोटिस भी भेजे गए।

फोटो- फाइल

--Advertisement--