मैं मरने को तैयार हूं, लेकिन मोदी सरकार के आगे झुकने को नहीं : ममता बनर्जी

img

New Delhi. शारदा चिटफंड घोटाले में CBI के कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार से पूछताछ करने की कोशिश के खिलाफ धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह देश और संविधान बचाने के लिए ‘‘सत्याग्रह’’ जारी रखेंगी। ममता बनर्जी ने रविवार को भी कहा था, ‘मैं यकीन दिला सकती हूं…मैं मरने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं मोदी सरकार के आगे झुकने के लिए तैयार नहीं हूं। हम आपातकाल लागू नहीं करने देंगे। कृपया भारत को बचाएं, लोकतंत्र बचाएं, संविधान बचाएं।’

वहीं BJP ने ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए कहा कि ममता ने CBI को सुबूत क्‍यों नहीं दिए। उन्‍होंने CBI को जांच से क्‍यों रोका। BJP को एक उच्‍चस्‍तरीय प्रतिनिधिमंडल ममता बनर्जी के धरने के खिलाफ आज दोपहर 12:30 बजे चुनाव आयोग से मिलेगा। वहीं कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार ने भी सोमवार सुबह धरनास्‍थल पर पहुंचकर ममता बनर्जी से मुलाकात की। कुछ देर चर्चा करने के बाद वह वहां से चले गए।

आज सुप्रीम कोर्ट जाएगी CBI

CBI सोमवार को इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का रूख करेगी। CBI आज चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) रंजन गोगोई की कोर्ट में सुबह 10:30 बजे याचिका दायर करेगी। इस दौरान वह जल्‍द सुनवाई की अपील करेगी। CBI की ओर से केस की पैरवी तुषार मेहता करेंगे। वहीं पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी केस को देखेंगे। CBI ने दावा किया कि पोंजी घोटालों में उसकी जांच में पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य की पुलिस रोड़े अटका रही है।

विपक्षी दल समर्थन में देंगे धरना

आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री और तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने इस मामले पर कहा, ‘हम लोग दिल्‍ली में सोमवार को सभी विपक्षी नेताओं के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। साथ ही पूरे देश में आंदोलन चलाने को लेकर रणनीति बनाएंगे। तेदेपा सांसद इस मामले पर अन्‍य विपक्षी दलों के सांसदों के साथ धरना देंगे।’

Related News