यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
लखनऊ।। कुंडा के विधायक राजा भैया ने अखिलेश यादव को अब तक का सबसे बड़ा धोखा दिया है। सपा नेताओं साथ दावत खाने वाले राजा भैया ने अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव दोनों को धोखा दे दिया है। मायावती की मानें तो राजा भैया ने भाजपा को वोट देकर अखिलेश यादव को धोखा दिया है। इसको लेकर अब पूरे प्रदेश में सियासी तूफान खड़ा हो गया है। सूत्रों की माने तो अब लखनऊ समेत यूपी के अन्य हिस्सों में बाहुबली विधायक राजा भैया का पुतला फूंका जा सकता है।इसको लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा रोष है।
www.upkiran.org
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “अखिलेश यादव तो राजा भैया के जाल में फंस गये। मैं उनकी जगह होती तो भले मेरा उम्मीदवार हार जाता लेकिन उनके उम्मीदवार को हारने नहीं देती। यह उनके अनुभव की कमी है लेकिन मैं उनसे अनुभवी हूँ, इसलिए इस गठबंधन को टूटने नहीं दूंगी।” वहीँ मायावती के इस बयान के तुरंत बाद ट्विटर से अखिलेश का वह ट्वीट हटा लिया गया, जिसमें उन्होंने मतदान के बाद राजा भैया को समर्थन के लिए धन्यवाद कहा है।
Breaking- मायावती ने गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा तिल भर भी…
प्रेस-कॉन्फ्रेंस में मायावती ने अखिलेश यादव का पक्ष लेते हुए कहा कि सपा की ओर से कोई गलती नहीं हुई है लेकिन राजनीतिक अनुभव के लिहाज से सपा मुखिया अखिलेश यादव में तजुर्बे की कमी है। मायावती ने कहा, “बीजेपी इस भ्रम में ना रहे कि वह अगले साल होने वाले चुनाव में हमें अलग करने में कामयाब रही है। राज्यसभा चुनाव के दौरान की गई साजिश और बसपा की हार का बसपा और सपा गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा और अगले साल होने वाला आम चुनाव बीजेपी को महंगा पड़ेगा।”
--Advertisement--