यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
नई दिल्ली।। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आज चंडीगढ़ में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगी। यूपी की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हुये उप-चुनावों में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के बाद आये नतीजों के बाद मायावती की इस रैली का महत्व अब और भी बढ़ गया है। मायावती की इस रैली को वर्ष 2019 चुनावों के लिये बीएसपी की ओर से शंखनाद बताया जा रहा है।
www.upkiran.org
बीएसपी के संस्थापक कांशीराम का आज जन्मदिन है और इसीलिये इस मौके पर इस रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली के लिये सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए गये हैं। बीएसपी की इस रैली में पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ से हजारों कार्यकर्ताओं के पहुंचने की खबर है।
शिवपाल ने सपा की जीत और नरेश को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा सपा…और यही काम होता तो अखिलेश…
यह रैली चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में हो रही है। यूपी में एसपी और बीएसपी के गठबंधन की जीत के बाद अब मायावती की कोशिश है कि वर्ष 2019 में भाजपा को हराने के लिये सभी विपक्षी दल एक साथ आयें। गौरतलब है कि वर्ष 2014 और 2017 में भाजपा की बड़ी जीत में दलित वोट-बैंक का बड़ा हाथ था। दोनों ही चुनावों में बसपा की स्तिथि काफी खराब हो गयी थी। अब मायावती इस रैली के साथ ही अपने कैडर और दलित वोट-बैंक को वापस पाना चाहती हैं।
लालू के पक्ष में कोर्ट सुना सकता है ये बड़ा फैसला, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
मायावती की इस रैली का नाम ‘संविधान बचाओ-आरक्षण बचाओ’ दिया गया है। रैली के जरिये पंजाब के साथ-साथ पुरे देश में दलितों के मुद्दों को उठाया जायेगा। रैली के जरिये मायावती खुद को वर्ष 2019 के लिये प्रधानमंत्री पद के तौर पर प्रोजेक्ट करने की कोशिश कर रही हैं।
यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
उप-चुनाव में जीत के बाद अखिलेश यादव और मायावती की मुलाकात के बाद आगे की रणनीति पर भी उनकी चर्चा हुई। दोनों के बीच इस गठबंधन को आगे बढ़ाने और वर्ष 2019 में गठबंधन के साथ-साथ सीटों पर भी सहमति बनाने पर चर्चा हुई।
--Advertisement--