www.upkiran.org
लखनऊ/देवरिया ।। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार तो बन गई, लेकिन BJP के माननीय हर ओर अपनी मन मानी कर रहे है। जिसे चाहे गाली दी, जिसे चाहे पीट दिया। यूपी सीतापुर में एक विधायक अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता को धमकी दी थी, जिसका Audio सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसके बाद भाजपा के ही एक और माननीय का ताजा Audio सामने आ रहा है।
पढ़िए-गन्ने के खेत में हलचल देख डरे किसान , करीब जाकर देखा तो मैनेजर और रिसेप्शनिस्ट मिले इस हाल में
जिसमें पार्टी के बूथ अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा को विधायक सुरेश तिवारी ने फोन पर भद्दी-भद्दी गालियां दे डाली। इतना ही नहीं उसे धमकी भी दी। सुनिए किस तरह भाजपा विधायक ने गालियां दी। सुने Audio-
Photo- File
You May Read
http://upkiran.org/9565
_1559593974_100x75.jpg)
_1611839010_100x75.jpg)

_334224204_100x75.jpg)
_1565262486_100x75.jpg)