img

नई दिल्ली ।। उद्योगपति मुकेश अंबानी हमेशा ही कुछ अलग और नया करने के लिए जाने जाते हैं। इसी कड़ी में अब मुकेश अंबानी की रिलांयस रिटेल एक नया प्लान तैयार कर रही है। जिससे एक करोड़ जनता को फायदा मिलेगी।

उनकी नई योजना के तहत अब गांव के किराना दुकानदारों तक कंपनी का हर सामान पहुंच सकेगा। दरअसल मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल चीन की कंपनी अलीबाबा के तर्ज पर डिजिटल होलसेल मार्केट की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने बेंगलुरु से इसका ट्रायल भी शुरु कर दिया है।

पढ़िए-इन दो दिनों में आंधी, बारिश और पड़ेंगे ओले, कई राज्यों में दिखेगा असर

कंपनी के इस नये प्लान में कपड़ें, टीवी, फ्रिज, स्मार्टफोन सहित हर महत्वपूर्ण सामान एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जा सकेगा। इस स्कीम के अंतर्गत कंपनी उन एक करोड़ किराना स्टोर को टारगेट करना चाहती है जो दिल्ली के सदर बजार के थोक विक्रेताओं या अन्य कंपनियों से अपनी वस्तुएं लेती हैं।

फोटो- फाइल

--Advertisement--