मुंबई 37 रनों से हारा मैच, हार के बावजूद भी युवराज सिंह को मिली इतनी मोटी रकम

img

नई दिल्ली ।। IPL के 12वें सीजन का का तीसरा मुकाबला Mumbai Indians और Delhi Capitals के बीच मुंबई में खेला गया था। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Delhi Capitals ने 20 ओवरों में 6 विकेट गवाकर 213 रनों का स्कोर बनाया है। और अंत में ये मुकाबला 37 रनों से जीत लिया।

पहले बल्लेबाजी करने मैदान उतरी Delhi Capitals की शुरुआत काफी खराब रही। लेकिन फिर शिखर धवन, इनग्रम और ऋषभ पंत की खतरनाक बल्लेबाजी की बदौलत Delhi Capitals का स्कोर 213 रनों तक पहुंचा। शिखर धवन ने (43), इनग्रम ने (47) और ऋषभ पंत ने (78*) श्रेयस अय्यर (16) रनों की पारी खेली है।

पढ़िए-IPL 2019- इस बड़ी गलती की वजह से पहले मैच में बुरी तरह हारी RCB, वरना मिलती जीत

दूसरी ओर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी Mumbai Indians टीम की शुरुआत काफी खराब रही है। Mumbai Indians ने अपना पहला विकेट रोहित शर्मा बहुत ही जल्द खो दिया था। रोहित शर्मा ने (14), डी कॉक (27), सूर्यकुमार यादव (2), पोलार्ड (21), हार्दिक पांड्या (0) और क्रुनाल पांड्या ने (32), युवराज सिंह (53), बेन कटिंग (3), मैक्लेघन (10), सलाम (5*) रन बनाये है। और आखिरी में मुंबई ने ये मुकाबला 37 रनों से गवा दिया था।

Delhi Capitals की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कगीसो रबाडा रहे है। रबाडा ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए है। रबाडा के अलावा इशांत शर्मा ने भी 2 विकेट लिए है।

Mumbai Indians के खतरनाक बल्लेबाज युवराज सिंह ने आज बहुत संघर्ष किया लेकिन फिर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिया पाये। युवराज ने आज 35 गेंदों में 53 रनों की जबरदस्त पारी खेली है। जिसके लिए युवराज सिंह को स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। जिसकी राशि 1 लाख रुपये है।

फोटो- फाइल

Related News