जयपुर।। राजस्थान में हुई एक शादी मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रही है। यहां के करौली जिले में हुई ये अनोखी शादी लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। एक 83 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने से 54 साल छोटी लड़की से पूरे धूमधाम से शादी की।चौंकाने वाली बात ये है कि शादी बुजुर्ग की पहली पत्नी की रजामंदी से हुई है। यहाँ सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर अपनी पहली पत्नी के होते हुये बुजुर्ग ने दूसरी शादी क्यों की।
www.upkiran.org
करौली जिले के गांव सैंमरदा के रहने वाले सुखराम बैरवा शनिवार को जब घोड़ी पर दूल्हा बनकर चढ़े तो गांवों में हजारों लोगों की संख्या में लोग जमा होकर ये अनोखी शादी का मजा लेने लगे। दरअसल सुखराम राहिर गांव की अपने से 54 साल छोटी दुल्हन को ब्याहने के लिए निकले थे। उनकी शादी में गांव के पंच पटेल सहित उनकी पहली पत्नी बत्तो देवी और दोनों बेटियों ने जमकर डांस किया और नाचते-झूमते बारात में शामिल हुईं। सुखराम के चेहरे पर भी खुशी साफ झलक रही थी।
लोकसभा चुनाव से पहले सपा से इन नेताओं की होगी छुट्टी, अखिलेश ने लिया बड़ा फैसला
सुखराम बैरवा ने राहिर गांव की रहने वाली रमेशी बैरवा शनिवार को धूमधाम से शादी की। यह विबाह हिन्दू रीति-रिवाज से संपन्न हुआ। शादी के निमंत्रण पत्र से लेकर लग्न, चाक-भात सहित सभी रीति-रिवाज किए गए। सुखराम बैरवा ने अपनी शादी का निमंत्रण 12 गांवों को दिया था। शनिवार को रमेशी बैरवा के साथ विबाह करने के लिये पूर्व उनकी बिंदौरी भी निकाली गई।
नीरव मोदी ने बैंक प्रबंधन को लिखा पत्र लिखकर पैसा लौटने से किया इंकार, कहा बैंक को जो…
सुखराम बैरवा ने बेटे के लिये रमेशी बैरवा से शादी किया है। सुखराम की दो बेटियां हैं। जबकि उनके एकलौते पुत्र की 30 साल की उम्र में बीमारी की वजह से मृत्यु हो चुकी है। सुखराम ने इसीलिये अपनी पत्नी और पूरे परिवार की मर्जी से 54 साल छोटी रमेशी बैरवा से शादी की है।
PNB SCAM: CVC के इस सवाल पर बैंक अधिकारियों ने साधी चुप्पी
हालाँकि सुखराम बैरवा ने जिस महिला से शादी की है उस महिला मानसिक रुप से अस्वस्थ बताई जा रही है। रमेशी बैरवा की 6 और बहनें है। सभी की शादी हो चुकी है। रमेशी बैरवा का एक भाई था जिसकी कई वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है।
पुरुष बनकर लड़की 2 महिलाओं से 4 साल तक इस तरह बनाती रही शारीरिक संबंध, ऐसे हुआ खुलासा…
वहीं गांव वालों का कहना है सुखराम बैरवा आर्थिक रुप से संपन्न है और गांव में अच्छी खासी जमीन-जायदाद होने के साथ ही दिल्ली में भी एक घर है। उनकी पहली पत्नी भी इस शादी से काफी खुश है।
--Advertisement--