मांग न मानने पर इस पार्टी के 125 विधायक और 34 एमएलसी का निर्णय, मोदी कैबिनेट से दो मंत्री देंगे इस्तीफा

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

नई दिल्ली।। आंध्र प्रदेश को ‘विशेष राज्य’ का दर्जा नहीं दिये जाने पर तेलगु देशम पार्टी (TDP) बगावत पर उतारू हो गई है। TDP नेता चंद्रबाबू नायडू ने NDA से अलग होने के संकेत दिये हैं। खबर के मुताबिक, मोदी सरकार में शामिल पार्टी के दो मंत्रियों को इस्तीफे के लिये तैयार रहने को कहा गया है। केंद्र सरकार द्वारा मांग न माने जाने पर TDP विधायक और MLC भाजपा से गठबंधन खत्म करने की मांग कर रहे हैं।

www.upkiran.org

उनका स्पष्ट कहना है कि अगर केंद्र सरकार हमारी शर्तें नहीं मानती है तो वह NDA गठबंधन का हिस्सा नहीं रहेंगे।

दलित-पिछड़ों की एकजुटता देख बौखलाई बीजेपी, योगी ने कहा मैं हिन्दू…

मोदी सरकार के 2 कैबिनेट मंत्री अशोक गजपति राजू और वाईएस चौधरी इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को TDP के विधायकों और MLC ने बैठक की थी। बैठक में पार्टी नेताओं ने मांग न मानने पर NDA गठबंधन से अलग होने की मांग उठायी थी। इस बैठक में 125 MLA और 34 MLC शामिल हुये। इसके चलते आंध्र प्रदेश के CM सीएम चंद्र बाबू नायडू NDA से अलग होने का फैसला ले सकते हैं।

मायावती नहीं जायेंगी राज्यसभा, बसपा अध्यक्ष ने भीमराव अंबेडकर पर जताया भरोसा

सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ दिन में ही TDP पार्टी के नेता और मोदी कैबिनेट में मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें कि आंध्र प्रदेश की सरकार केंद्र सरकार से ‘विशेष राज्य’ का दर्जे दिए जाने की मांग कर रही है। मंगलवार को TDP नेताओं ने सरकार के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन भी किया था। इस प्रदर्शन में राहुल गांधी भी शामिल हुये थे।

इस यादव अध्यक्ष ने दी योगी सरकार को धमकी, कहा नेता जी से…

राहुल गांधी ने कहा है कि अगर कांग्रेस सरकार वर्ष 2019 में सत्ता में आती है तो वह आंध्र प्रदेश को ‘विशेष राज्य’ का दर्जा देगी। राहुल ने कहा कि आंध्र प्रदेश की जनता की भलाई के लिए मोदी सरकार को आंध्र प्रदेश को ‘विशेष राज्य’ का दर्जा देना चाहिए।

ÓñùÓÑüÓñ£Óñ░Óñ¥Óññ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ«ÓÑüÓñ©ÓÑìÓñ▓Óñ┐Óñ« Óñ«Óñ╣Óñ┐Óñ▓Óñ¥ ÓñòÓÑï ÓñÿÓñ░ Óñ©ÓÑç Óñ¿Óñ┐ÓñòÓñ▓Óñ¿Óñ¥ Óñ¬ÓñíÓñ╝ ÓñùÓñ»Óñ¥ Óñ«Óñ╣ÓñéÓñùÓñ¥, Óñ¼Óñ£Óñ░ÓñéÓñù ÓñªÓñ▓ ÓñòÓÑç Óñ▓ÓÑïÓñùÓÑïÓñé Óñ¿ÓÑç…

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

 

Related News