img

नई दिल्ली ।। एक पैर से दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी-एवरेस्ट को फतह करने वाली दुनिया की पहली महिला पर्वतारोही एवं राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल खिलाड़ी अरुणिमा सिन्हा की दिव्यांगता का मध्यप्रदेश, उज्जैन के महाकाल मंदिर में मजाक बनाया गया।

इस बात की जानकारी उन्होंने अपने Tweet कर के दी। उन्होंने Twitter पर PMO और मध्यप्रदेश के CM को टैग करते हुए लिखा है कि मुझे आपको ये बताते हुए बहुत दुःख है की मुझे एवरेस्ट जाने में इतना दुःख नहीं हुआ जितना मुझे महाकाल मंदिर उज्जैन में हुआ वहां मेरी दिव्यंगता का मज़ाक़ बना।

पढ़िए- महिलाओं पर हो रहें यौन उत्पीड़न को लेकर प्रियंका ने लोगों की दी नसीहत, कही ये बात

उन्होंने 1 दिन पहले के अपने खराब अनुभव को याद करते हुए बताया था कि मंदिर में उन्हें किस अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ा। मंदिर के सूत्रों की मानें तो मंदिर की Security ने अरुणिमा को यह कह कर रोक दिया कि वो लोअर, टी-शर्ट और जैकेट पहन कर मंदिर के अंदर नहीं जा सकतीं।

पढ़िए- कप्तान कोहली को हुआ नुकसान, लेकिन Indian Team को हुआ बड़ा फायदा

तो वहीं महाकाल मंदिर के प्रशासनिक अफसर अवधेश शर्मा का कहना है कि हमें Media Reports के जरिए इस घटना का पता लगा। उन्होंने बताया है कि अरुणिमा ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है और CCTV के जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आपको याद दिला दें कि यूपी के छोटे से शहर अंबेडकर नगर की अरुणिमा सिन्हा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं। साल 2011 में लखनऊ से दिल्ली आते समय लुटेरों ने अरुणिमा को रेलगाड़ी से नीचे फेंक दिया था। दूसरी पटरी पर आ रही रेलगाड़ी की चपेट में आने की वजह से अरुणिमा का एक पैर कट गया था।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ▓ÓñíÓñ╝ÓñòÓñ┐Óñ»ÓÑïÓñé Óñ¿ÓÑç Male Óñ¬Óñ╣Óñ▓ÓñÁÓñ¥Óñ¿ÓÑïÓñé Óñ©ÓÑç Óñ▓Óñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ▓ÓÑïÓñ╣Óñ¥, Óñ╣Óñ¥Óñ░Óñ¿ÓÑç ÓñòÓÑç Óñ¼Óñ¥Óñª Óñ«Óñ╣Óñ┐Óñ▓Óñ¥ Óñ¿ÓÑç Óñ▓ÓñùÓñ¥ÓñÅ Óñ»ÓÑç ÓñåÓñ░ÓÑïÓñ¬

--Advertisement--