नई दिल्ली।। गोवा की बीजेपी सरकार के एक मंत्री ने उत्तर भारतीयों को लेकर आपत्तिजनक
बयान दे दिया है। मंत्री ने कहा है कि उत्तर भारतीय लोग गोवा को दूसरा हरियाणा बना रहे हैं।
इतना ही नहीं मंत्री ने यह भी कह डाला कि उत्तर भारतीय धरती पर गंदगी हैं। गोवा के शहर
और देश नियोजन मंत्री विजय सरदेसाई को उत्तर भारतीयों के खिलाफ दिये इस बयान की
वजह से अब आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को मंत्री ने अपने बयान के
किसी भी हिस्से को वापस लेने से भी इंकार कर दिया।
www.upkiran.org
हालाँकि उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वह उत्तर भारतीय लोगों के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन अपनी भावनाएं जाहिर करने के लिए वह किसी तरह की माफी नहीं मांगेगे।
विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव को लेक राज्यपाल राम नाईक ने किया ये ऐलान
सरदेसाई ने कहा कि सरकार को घरेलू पर्यटकों को रोकने की कोशिश करनी होगी। इसके बजाये हमारा लक्ष्य उन टूरिस्टों को राज्य में लाना है जो राज्य की आर्थिक व्यवस्था में योगदान दे सकें। 6.5 मिलियन टूरिस्टों का एक छोटा सा समूह गोवा आकर यहां सबसे ज्यादा उपद्रव करते हैं। इन लोगों में किसी तरह की नागरिकता भावना नहीं होती है और यही वह लोग हैं जो सबसे ज्यादा कूड़ा-कचरा फैलाते हैं और उपद्रव मचाते हैं।
योगी के गढ़ में भाजपा से लोहा लेंगे अखिलेश यादव के ये उम्मीदवार
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर ने मंत्री विजय सरदेसाई द्वारा उत्तर भारतीयों तथा हरियाणा के लोगों के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कड़ी निंदा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मंत्री के ऐसे शब्दों से यह साबित हो जाता है कि बीजेपी का चेहरा और चरित्र कैसा है। बीजेपी के मंत्री ने हरियाणा में भाई-चारे को बिगाड़ने और कानून-व्यस्था को बिगड़ने के लिए ऐसा विवादित बयान दिया है। उन्हें हरियाणा की जनता से माफी मांगनी चाहिये और मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिये।
--Advertisement--