img

नई दिल्ली ।। पहले ही मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम को चयन की दुविधाओं से उबरकर शनिवार से सेंचुरियन शुरू हो रहे दूसरे मुकाबले में पिच की उछाल और दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण का बेहतर ढंग से सामना करना होगा। इसी बीच भारतीय आपनिंग में शिखर की जगह किसी और को जगह दी गई है।

भारत को 2018-19 में विदेशी धरती पर 12 टेस्ट खेलने हैं और यह उनमें से दूसरा ही टेस्ट है। भारत को सीरीज में बने रहने के लिये यह टेस्ट हर हालत में जीतना होगा। दक्षिण अफ्रीका अगर 2-0 की बढ़त बना भी लेता है तो भारत की नंबर वन टेस्ट रैंकिंग पर असर नहीं पड़ेगा।

पढ़िए- इस T-20 में कप्तानी करेगा ये तेज गेंदबाज, विराट और धोनी को नहीं मिली जगह

दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने सुपरस्पोर्ट पार्क पर काफी अभ्यास किया। चेतेश्वर पुजारा ने पहली स्लिप में कैचिंग का अभ्यास किया। तो वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मिलकर बल्लेबाजी की।

चेतेश्वर पुजारा और शिखर धवन ने आखिर में सहायक कोच संजय बांगड़ के साथ थ्रो डाउन अभ्यास किया। केएल राहुल, मुरली विजय और पुजारा ने आसपास के नेट पर बल्लेबाजी की। उनके बाद कोहली और रोहित बल्लेबाजी के लिये आये और फिर पांड्या साहा भी उतरे।

पढ़िए- कप्तान कोहली को हुआ नुकसान, लेकिन Indian Team को हुआ बड़ा फायदा

तो वहीं धवन की जगह राहुल का खेलना तय है। धवन का विदेश में खेले गए 19 टेस्ट में औसत 43-72 है, जो उनके कैरियर के औसत 42-62 से अधिक है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में उनके रिकॉर्ड को देखे तो यह 11 टेस्ट में सिर्फ 27-81 है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ░ÓÑïÓñ╣Óñ┐Óññ ÓñöÓñ░ ÓñÂÓñ┐ÓñûÓñ░ Óñ©ÓÑç ÓñûÓÑüÓñ Óñ¿Óñ╣ÓÑÇÓñé Óñ»ÓÑç ÓñûÓñ┐Óñ▓Óñ¥ÓñíÓñ╝ÓÑÇ, Óñ╣ÓñƒÓñ¥Óñ¿ÓÑç ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ ÓñÁÓñ┐Óñ░Óñ¥Óñƒ Óñ©ÓÑç ÓñòÓñ╣Óñ¥…

--Advertisement--