अब WhatsApp मैसेज पढ़ने पर किसी को पता नहीं चलेगा, ऐसे छुपाएं Blue Tick

img

टेक डेस्क। वॉट्सऐप का इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर कोई करता है। वॉट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को बढ़ाने के लिए लगातार नए फीचर्स लॉन्च कर रहा है। इसी क्रम में कंपनी ने कुछ समय पहले एक ब्लू टिक फीचर पेश किया था।

इस फीचर के तहत कोई यूजर अगर किसी को मैसेज करता है और वो मैसेज पढ़ लेता है तो मैसेज पर ब्लू टिक दिखाई देता है। वैसे तो यह काफी अच्छा फीचर माना जा रहा था। लेकिन कुछ यूजर्स को यह फीचर ज्यादा पसंद नहीं आया था।

अगर कोई यूजर किसी का मैसेज पढ़कर उसका जवाब नहीं देना चाहता है तो भी उसके मैसेज पर ब्लू टिक आ जाता है और दूसरे यूजर को पता चल जाता है कि मैसेज को यूजर द्वारा पढ़ लिया गया है। ऐसे में कई बार ब्लू टिक फीचर खतरा बन जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ब्लू टिक को हाइड किया जा सकता है।

जानें वॉट्सऐप पर कैसे हाइड करें ब्लू टिक?

इसके लिए आपको सबसे पहले वॉट्सऐप को ओपन कर सेटिंग्स पर जाना होगा।
इसके बाद अकाउंट्स पर क्लिक करें।
इसके बाद Read Receipts पर टैप करना होगा। इसे ऑफ कर दें।
ध्यान रहे कि इसे ऑफ करने के बाद न तो आपको किसी के ब्लू टिक दिखाई देंगी और न तो आपके ब्लू टिक किसी को दिखेंगे।

इससे पहले WhatsApp के एंड्रॉइड बीटा वर्जन के लिए Private Reply नाम से एक नया फीचर जारी किया गया था। इसे रोलआउट किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी WhatsApp ग्रुप में मौजूद व्यक्ति को ग्रुप से ही निजी रिप्लाई कर पाएंगे। यह फीचर एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2।18।355 पर उपलब्ध है।

Related News