img

लखनऊ ।। अभी बीते दिन बहराइच में समाजवादी पार्टी के नेता वकार अहमद को श्रद्धांजलि देने के बाद वहां से लौटते हुए पूर्व सीएम एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अचानक घाघरा पुल पर रूके। जिसकी वजह से विपक्षियों में अफरा-तफरी का महौल बन गया था।

दरअसल, अखिलेश यादव ने घाघरा पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने घाघरा पुल पर 20 मिनट बिताए और पुल की जर्जर हालत के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

पढ़िए- चुनाव से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा

उन्होंने कहा कि सपा की सरकार आई तो पुल को अत्याधुनिक तकनीक से दुरस्त कर नया लुक दिया जायेगा। गौरतलब यह है कि पूर्व सीएम ने हाल ही में पैदा हुए करेंसी के अभूतपूर्व संकट के लिए केन्द्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

पढ़िए- योगी के मंत्री को फिर याद आई मायावती, कहा योगी से अच्छी थी बसपा सरकार

आपको बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश को घाघरा पुल पर खड़े देख लोग भी हक्का-बक्का रह गए। लोगों ने उन्हें हाल ही में क्षतिग्रस्त हुए पुल के बारे में जानकारी दी। इसकी पुष्टि करते हुए पूर्व कृषि मंत्री विनोद कुमार सिंह पंडित ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लौटते वक्त रूक गये थे और पुल को देखा।

फोटोः फाइल

--Advertisement--