कभी 200 रुपए के लिए खेलता था क्रिकेट, इस दिग्गज को गेंद डालकर चमकाई अपनी किस्मत !

img

नई दिल्ली ।। आज हम आपको टीम इंडिया के एक ऐसे युवा गेंदबाज के बारे में बताने जा रहे है जो किसी समय 200 रुपये के लिए क्रिकेट खेला करता था लेकिन आज वह भारत का एक स्टार खिलाड़ी बन गया है। आइए जानते है कौन है वह।

हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे है उनका नाम है नवदीप सैनी, जो भारत के एक टी-20 प्लेयर है। नवदीप भारत के उन चुनिन्दा खिलाड़ियों में से एक है जो 150 किमी घटना की रफ़्तार से गेंदबाजी किया करते है।

पढि़ए-टीम इंडिया का वो बल्लेबाज, जिसे धोनी ने निकाल दिया, जानकर होंगे हैरान

एक समाचार के अनुसार दिल्ली के पूर्व गेंदबाज सुमित नरवाल ने नवदीप की गेंदबाजी देखी और काफी प्रभावित हुए। जिसके बाद उनको दिल्ली बुलाया गया। दिल्ली में नवदीप ने दिग्गज गौतम गंभीर को नेट प्रैक्टिस कराई। गंभीर नवदीप की गेंदबाजी देखकर हैरान रह गए और नेट प्रैक्टिस के लिए रोज आने को कहा। नवदीप के लिए ये बड़ी कामयाबी थी इसके गंभीर ने उनको सपोर्ट किया और दिल्ली रणजी टीम में उनको सेलेक्ट किया।

दिल्ली की टीम 2017-18 में फाइनल तक पहुंची थी, 8 मैच में नवदीप ने 34 विकेट झटके थे। बंगाल के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। पहली इनिंग में 55 रन देकर 3 विकेट लिए तो दूसरी इनिंग में 35 रन देकर 4 विकेट लिए। जिसके कारण दिल्ली पारी से मैच जीता, उस वक्त गौतम गंभीर दिल्ली की टीम के कप्तान थे।

Related News