ओवल टेस्ट: इंग्लैंड में कैप्टेन विराट कोहली ने बनाये 593 रन, फिर भी सीरीज नहीं जिता पाये क्यों ?

img

डेस्क. ओवल टेस्ट में सरेंडर के साथ ही इंडियन क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के हाथों 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 1-4 से करारी शिकस्त मिली है। इस पूरी सीरीज में ऐसे कई मौके आये जब टीम इंडिया मैच के नतीजे अपने पक्ष में कर सकती थी, इंडिया ने बहुत सारी गलतियां कीं और इंग्लैंड को वापसी करने का न्योता दिया।

इस सीरीज में टीम इंडिया 4 बार जीतने का हौसला ही हार गई, जिसकी वजह से उसे 4 मैच गंवाने पड़ गये। क्रिकेट को एक टीम गेम माना जाता है, यह किसी एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं करता है। विराट कोहली ने इस टेस्ट सीरीज में 593 रन बनाये हैं, लेकिन इसके बावजूद वह टीम इंडिया को सीरीज नहीं जिता पाये।

इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज भले ही विराट कोहली जितने रन नहीं बना पाया हो लेकिन, फिर भी इंग्लैंड टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया। सीरीज शुरू होने से पहले बड़ी-बड़ी बातें की जा रही थीं, लेकिन टेस्ट की ये नंबर 1 टीम फिसड्डी साबित हो गयी।

बल्लेबाजी में लचर प्रदर्शन से लेकर टीम इंडिया के गेंदबाजों का अहम मौकों पर विकेट नहीं ले पाना उसे ले डूबा। इंग्लैंड की धरती पर सीरीज जीतने का बेहतर मौका गंवाने का सबसे बड़ा कारण यह रहा कि इंडियन टीम जिस भी मैच में अच्छी पकड़ बना लेती तो इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाज उस पर पानी फेर देते।

Related News