ओवैसी के इस बयान से मचा गया हड़कंप, बोले- हिन्दू से अधिक…

img

नई दिल्ली ।। आज भारत देश में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। इसी को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहाद उल मुसलमीन आईमीम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को विवादित बयान देते हुए कहा है कि भारत हिंदी हिंदु और हिंदुत्व से कहीं ज्यादा बड़ा है। असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को ट्रवीट करते हुए कहा है कि हिंदी सभी भारतीयों की मातृभाषा नहीं हैं।

ओवैसी ने आगे कहा है कि क्या आप लोग देश में बोली जाने वाली अन्य मातृभाषाओं की विविधता और सौंदर्य की तारीफ करने का प्रयास कर सकते है। उन्होंने कहा है कि संविधान की धारा 29 प्रत्येक भारतीय को अलग भाषा की स्क्रिप्ट और संस्कृति का अधिकार देता है। आपको बता दें कि आज हिंदी दिवस के अवसर पर पीएम मोदी और गुह मंत्री अमित शाह ने भी ट्रवीट करके देशवासियों को बधाई दी है और हिंदी को बढ़ावा देने की अपील की है।

आपकों बता दें कि इससे पहले ओवैसी ने पीएम मोदी के गाय और ओम वाले बयान पर भी तीखी प्रतिकिया दे चुके हैंं। ओवैसी ने कहा है कि भारत में लोग न सिर्फ ‘ओम’ और ‘गाय’ सुनते हैं। बल्कि मस्जिादों की अजान, गुरूद्रारा में होने वाले पाठ और गिरजाघरों की घंटी भी सुनते हैं। ओवैसी ने कहा है कि लोग जब गाय के नाम पर मारे जा रहे हैं तो पीएम को चिंतित होना चाहिए।

Related News