PCB ने सरफराज अहमद को कप्तानी और टीम से हटाया, अब उनकी पत्नी ने धोनी को लेकर कही ये बात

img

नई दिल्ली ।। पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले काफी वक्त से निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। विश्व कप के बाद श्रीलंका के विरूद्ध भी टी 20 सीरीज में खेले गए 3 में से तीनों ही मैचों में शर्मनाक हार का सामना किया।

इस कारण PCB ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान सरफराज अहमद को कप्तानी के साथ-साथ टीम से भी हटा दिया गया। सरफराज अहमद को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान टीम में जगह मिलने की संभावना नहीं है।

पढ़िए-बुरी खबर- बुमराह का इस साल क्रिकेट खेल पाना मुश्किल, पूरी बात जानकर रह जायेंगे हैरान

संन्यास पर बात करते हुए सरफराज अहमद की पत्नी सैयदा खुशबख्त ने कहा कप्तानी से हटाए जाने की बात उन्हें 3 दिन पहले से ही पता थी।वह अब फ्री होकर खेल सकेंगे।

जब उनसे सरफराज के संन्यास जे बारे में पूंछा गया तो उन्होंने कहा उन्हें क्यों संन्यास लेना चाहिए? वह केवल 32 साल के हैं। धोनी कितने साल के हैं,क्या धोनी ने अभी तक संन्यास लिया। मेरे पति एक फाइटर हैं और वापस आएंगे।

Related News