नई दिल्ली ।। भारत में नोटबंदी हुए 1 साल हो गया है और जिसने प्रधानमंत्री नेंरद्र मोदी को नोटबंदी करने का सुझाव दिया था, उसने एक बार फिर से पीएम मोदी के सामने बेरोजगारी दूर करने का नया प्रस्ताव पेश किया है।
खबर के मुताबिक, साल 2016, 8 November को आधी रात से केंद्र की मोदी सरकार ने 5 सौ और 1 हजार की नोटों को बंद करने का आदेश दिया था। इससे 3 वर्ष पूर्व पुणे के अर्थक्रंति के संस्थापक अनिल बोकिल ने नोटबंदी का सुझाव पीएम और भाजपा नेताओं को दिया था। उसके बाद सरकार के सामने एक बार फिर नया प्रस्ताव लेकर आए है।
Read- PM मोदी के बाद अब BJP के ये बाहुबली सांसद करेंगे ‘मन की बात’
जानकारी के अनुसार, अनिल ने सरकार को Working Hours ( काम करने के घंटे) 8 की बजाय 6 घंटे का प्रस्ताव दिया है। अनिल ने फेमस न्यूज पोर्टल दैनिक भास्कर को बताया है कि यदि सरकार उनका ये प्रस्ताव मान ले तो देश के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत और बेरोजगारी खत्म हो सकती है।
ये है अनिल का नया प्रस्ताव
अनिल बोकिल ने कहा है कि अगर काम करने वाले लोग 8 के बजाय 6 घंटे काम करें तो इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि भारत एक उष्णकटिबंधीय देश है और यहां अधिकतर लोग आठ घंटे काम करते है एंव चार घंटे प्रभावी ढंग से कार्य कर पाते हैं।
इससे काम करने वाले लोग अपने परिवार के साथ अधिक समय बिता पाऐंगे और जो रोजगार के लिए भटक रहे युवाओं को भी रोजगार मिलने लगेंगे।
Read- मायावती ने अखिलेश यादव से पहले कर दी ये मांग, कहा पिछड़ों को भी…
अनिल ने इस नए प्रस्ताव के लाभ गिनाते हुए कहा है कि कार्य के घण्टों को 2 शिफ्ट (6-6 घण्टे की) में करने से बेरोजगारों को रोजगार के नए मौके मिलेंगे और कर्मचारियों की कार्य क्षमता भी बढ़ेगी। इससे डबल रोजगार होगा और ग्रमीण इलाकों में रहने वाले लोगों को इससे अधिक लाभ होगा।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--