नहीं पड़ेगी पेट्रोल-डीजल जरूरत, 35 KM तक बिना रुके चलेगी ये E-साइकिल

img

डेस्क ।। Hero cycles ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च किया है। दरअसल बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकारें और लोगों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने लगी है। इसी कड़ी में Hero cyclesकी यह इलेक्ट्रिक साइकिल है, जिससे आप बिना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए कहीं भी आसानी से आ-जा सकते हैं। आज हम आपको इस साइकिल के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Hero cyclesकी इस इलेक्ट्रिक साइकिल का नाम Lectro EZephyr है। इसमें बैटरी के साथ पैडल भी दिया गया है। यानी आप इसे इलेक्ट्रिक साइकिल की तरफ चला सकते हैं और बैटरी खत्म होने पर एक साधारण साइकिल की तरह।

पढ़िए- नौजवानों के लिए बड़ी खबर, बदले गए सेना में भर्ती के नियम, अब सिर्फ इन आसान तरीके से कीजिए जॉइनिंग

Lectro EZephyr की कीमत 26,999 रुपये है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को आप Hero cyclesके ऑनलाइन स्टोर्स और रिटेलर्स से खरीद सकते हैं। Hero cyclesका दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर Lectro EZephyr, 35 किलोमीटर तक चलेगी।

Lectro EZephyr में 36V/250W की बैटरी दी गई है। इसे फुल चार्ज करने में 3.4 घंटे का समय लगेगा। साइकिल के साथ ग्राहकों को चार्जर भी मिलेगा। Lectro EZephyr इलेक्ट्रिक साइकिल में 7-स्पीड गियर दिए गए हैं। इसमें दिए गए Walk Mode को एक्टिव करने पर यह 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगेगी।

Lectro EZephyr इलेक्ट्रिक साइकिल में LED लाइट्स के साथ इसके हैंडल पर एक डिस्प्ले भी मिलता है। Lectro EZephyr इलेक्ट्रिक साइकिल में ट्यूब वाली व्हील्स दी गई हैं।

फोटो- फाइल

Related News