दुश्मन देश से आ रहा अमीर बनाने का फोन, भेज रहे ऐसे लिंक, मांगी जा रही ऐसी जानकारी

img

नई दिल्ली ।। भारत के पड़ोसी देश पाक में बैठे ठग गिरोह अब Online ठगी के लिए नयी योजना का उपयोग करने लगे हैं। वे लोगों को पाक नम्बरों से WhatsApp पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में लॉटरी लगने का झांसा दे रहे है। महाजन व आसपास के क्षेत्र में इन दिनों पाकिस्तान से लगातार कॉल आ रहे हैं।

साथ ही पाक की तरफ से आर्मी का अफसर बताते हुए सामरिक महत्व की जानकारी जुटाने का प्रयास भी किया जा रहा है। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज होने से यह सामरिक महत्त्व का इलाका है। यहां के लोगों के मोबाइल नं पाकिस्तान व अन्य देशों की खुफिया एजेंसियों के निशाने पर रहते हैं।

पढ़िए-मस्जिदों पर हुए हमले को लेकर पीएम ने किया चौंकाने वाला खुलासा, 5 अप्रैल तक…

अब पाक ठगों ने लॉटरी के नाम पर ठगी करने का नया तरीका निकाला है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के पास WhatsApp पर Online कॉल आ रहे हैं। साथ ही WhatsApp पर मैसेज व वॉयस रिकॉर्डिंग भेजकर ठगने का प्रयास किया जा रहा है।

आपको बता दें कि फायरिंग रेंज से सटे गांवों में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के पास कई बार संदिग्ध नंबरों से फोन आते हैं। कॉल करने वाले खुद को इंडियन आर्मी के अफसर बताते हुए क्षेत्र में सेना के मूवमेंट की जानकारी हासिल करने का प्रयास करते हैं। हालांकि सेना व पुलिस प्रशासन ऐसी फोन को लेकर ग्रामीणों को अलर्ट करते रहते हैं।

फोटो- रचनात्मक

Related News