img

नई दिल्ली।। देश का राष्ट्रपति भले ही दलित हो लेकिन दलितों को अपने हक़ के लिए अब भी संघर्ष करना पड़ रहा है। हक़ के लिए अपनी जान भी गवानी पड़ रही है। मामला गुजरात से है जहाँ एक दलित की हत्या महज इसलिए कर दी गयी क्योंकि घुड़सवारी का शौक रखता था था। उसने अपने इस शौक के लिए एक घोडा खरीद लिया था।

दलित का यूं घुड़सवारी करना सामंतवादी मानसिकता रखने वालों को पसंद नहीं आया। नतीजा उस दलित की हत्या कर दी गयी। गुजरात के भावनगर जनपद में ऊंची जाति के दबंगों द्वारा दलित युवक की हत्या को लेकर मामला गरमा गया है।

पढ़िए- सामंतवाद की भेंट चढ़ा सैदपुर, फर्जी मुकदमों के डर से 10 हजार यादव परिवार घर छोड़कर भागे!

इस मामले में भावनगर SC/ST सेल के डिप्टी एसपी एएम सैयद का कहना है कि प्रदीप राठौड़ (21 वर्षीय) नामक युवक की बृहस्पतिवार की शाम को हत्या कर दी गई। मामले में पूछताछ के लिये 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि हमें एक CCTV फुटेज मिला है जिसमें प्रदीप घोड़े पर चढ़ा हुआ था।

पढ़िए- नौकरी का झांसा देकर जबरन बैठा लिया गाड़ी में, फिर गाड़ी चलती रही और वो तीन…

यह फुटेज उसकी लाश मिलने से पहले की है। पुलिस इस मामले की विभिन्न नजरिए से जांच कर रही है। पुरानी दुश्मनी और प्रेम-प्रसंग को लेकर भी छानबीन कर रही है। उमराला पुलिस में प्रदीप राठौड़ के पिता द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक, उनके बेटे के द्वारा घोड़ा खरीदने के बाद से ही ऊंची-जाति के राजपूत कालूभाई राठौड़ के मन में उसके प्रति नफरत भर गई थी।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि प्रदीप की हत्या बृहस्पतिवार की शाम को उस वक्त कुछ राजपूत युवकों ने एक धारदार हथियार से कर दी जब वह अपने घोड़े के साथ खेत से वापस घर लौट रहा था। गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने धमकी दी थी कि घोड़ा बेच दो वरना जान से मार देंगे।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़िए

┬áÓñçÓñ© ÓñòÓñ¥Óñ░ÓÑìÓñ»ÓñòÓÑìÓñ░Óñ« Óñ«ÓÑçÓñé Óñ©ÓñÁÓñ¥Óñ▓ Óñ¬ÓÑéÓñøÓñ¿ÓÑç Óñ¬Óñ░ Óñ¡ÓÑ£ÓñòÓÑç ÓñàÓñ«Óñ┐Óññ ÓñÂÓñ¥Óñ╣, ÓñªÓñ▓Óñ┐Óññ ÓñòÓÑï ÓñºÓñòÓÑìÓñòÓÑç Óñ«Óñ¥Óñ░ÓñòÓñ░…

--Advertisement--