जीत के साथ पीएम मोदी के इस फैसले पर लगी मुहर, बदला विश्व का इतिहास

img

नई दिल्ली ।। पीएम मोदी की अगुवाई में एक बार फिर NDA की सत्‍ता में वापसी हो रही है। अब तक के रुझानों से साफ है कि भाजपा अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल करती हुई नजर आ रही है। जबकि NDA की सीट संख्या 340 के पार पहुंच गई है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही मोदी सरकार के GST जैसे फैसलों पर आम जनता ने मुहर लगा दी है। इसके अलावा मोदी सरकार ने विश्व का इतिहास भी बदल दिया है।

दरअसल, विदेशों में जहां भी GST लागू की गई वहां इसे लागू करने वाली सरकार को हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन इसके उल्टा हिंदुस्तान में GST लागू करने वाली सरकार दोबारा सत्ता में आने जा रही है। इससे स्पष्ट है कि जनता ने नई इनडायरेक्‍ट टैक्‍स व्यवस्था को प्रमुख आर्थिक सुधार के रूप में स्वीकार किया गया है।

पढि़ए-पुलवामा में CRPF जवानों पर आतंकियों ने फिर किया हमला, बिछ गई लाशें

विदेशों की बात करें तो मलेशिया में संघीय सरकार को GST लागू करने के बाद हार मिली थी। ऐसा ही हाल न्यूजीलैंड व आस्ट्रेलिया में GST लागू करने वाली सरकारों का रहा। दरअसल, इन देशों में कर सुधार कार्यक्रम के पश्चात वस्तुओं व सर्विसों की कीमतें बढ़ गई थीं। इसका लोगों में पैदा हुई नाराजगी का नतीजे सरकारों को भुगतना पड़ा।

हालांकि, बहुत से देशों में जहां GST लागू की गई वहां सरकारों ने वादा किया कि इसको लेकर पैदा होने वाली मुश्किलों का समाधान एक साल के अंदर किया जाएगा, जबकि GST लागू होने के बाद एक वर्ष के अंदर इलेक्शन आ गया। वहीं हिंदुस्तान में GST लागू होने और इलेक्शन होने के बीच 2 वर्ष का अंतर है।

बता दें कि मोदी सरकार ने एक जुलाई 2017 को GST लागू किया जोकि एक अप्रत्यक्ष करों में एक बड़ा बदलाव था और इसके बाद अधिकांश वस्तुओं और सर्विसों की लागत घट गई जिससे विश्व में हिंदुस्तान एक प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था बन गया है।

फोटो- फाइल

Related News