लखनऊ ।। SP-BSP का गठबंधन अब और भी मजबूत होता नजर आ रहा है। तो वहीं 2019 के लिए दोनों पार्टी के नेता रणनीति तैयार करने में जुटे हैं।
इसी बीच खबर आ रही है कि आगामी विधान परिषद चुनाव में अखिलेश गोरखपुर-फूलपुर उपचुाव का रिटर्न गिफ्ट दे सकते हैं। पार्टी से जु़ड़े सूत्रों की मानें तो सपा MLC के तौर पर भीम राव अंबेडकर का नाम आगे कर सकती है।
पढ़िए- सामंतवाद की भेंट चढ़ा सैदपुर, फर्जी मुकदमों के डर से 10 हजार यादव परिवार घर छोड़कर भागे!
पढ़िए- इस भाजपा सांसद ने छूये पैर तो सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने…
भीम राव बीते दिनों राज्यसभा चुनाव में BJP के नवें उम्मीदवार से हार गए थे। तो वहीं अखिलेश सभी कोशिशों के बावजूद उन्हें चुनाव नहीं जिता पाए थे। ऐसे में ‘बुआ जी’ को रिटर्न गिफ्ट देने के लिए उनकी ये रणनीति हो सकती है।
पढ़िए- शत्रुघ्न सिन्हा देंगे BJP से इस्तीफा, इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव
आपको बता दें कि 5 May को परिषद की 13 सीटों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। हालांकि, जो वोटों का समीकरण है, उससे, सत्ता पक्ष और विपक्ष में संघर्ष के आसार कम हैं।विधान परिषद की 12 सीटें 5 मई को खाली हो रही हैं।
तो वहीं, सपा से बसपा में गए अंबिका चौधरी के इस्तीफे के चलते एक सीट पहले से ही खाली चल रही है। इसमें 7 सीटें SP, 3 BSP, 2 BJP और 1 RLD की है। इन 13 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना अगले महीने के पहले हफ्ते में जारी होने के आसार हैं।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--