img

लखनऊ ।। यूपी की योगी सरकार में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ 1 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसकी वजह से पार्टी में हड़कंप मच गया है।

तो वहीं हमीरपुर की CJM कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराने वाले सीनियर अधिवक्ता अवध नरेश चंदेल ने आरोप लगाया कि गत 18 March को दिल्ली में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई, जिससे आहत होकर उन्होंने यह केस दर्ज कराया है और राहुल गांधी जल्द ही जाएंगे।

पढ़िए- सीएम योगी ने अखिलेश और माया से पूछा ये बड़ा सवाल, कहा राहुल गांधी हमारे लिए…

कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ धारा 500 IPC के अंतर्गत दर्ज मुकदमा हमीरपुर के अधिवक्ताओं और जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है​।

पढ़िए- गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कवायद, मायावती ने कांग्रेस…

आपको बताते चलें कि 18 मार्च को दिल्ली में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला किया था।

पढ़िए- कांग्रेस के दिग्गज नेता रिजवान जहीर ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी में होंगे शामिल

राहुल गांधी ने कहा था कि नीरव मोदी पीएनबी को 33 हजार करोड़ रुपए का चूना लगाकर भाग गया। पीएम या वित्त मंत्री घोटालों को लेकर एक शब्द नहीं बोले। नीरव मोदी, उससे पहले ललित मोदी। उन्हीं के सरनेम वाले हमारे पीएम हैं। मोदी ने मोदी को हजारों करोड़ लोन दिया और वो चला गया। देश में मोदी सरनेम भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñÁÓñ┐ÓñºÓñ¥Óñ¿ Óñ¬Óñ░Óñ┐ÓñÀÓñª Óñ©ÓñªÓñ©ÓÑìÓñ» ÓñòÓÑç ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ Óñ«ÓÑçÓñé ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓÑç ÓñçÓñ© Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓññÓÑìÓñ»Óñ¥ÓñÂÓÑÇ ÓñòÓÑÇ ÓñëÓñ«ÓÑìÓñ«ÓÑÇÓñªÓñÁÓñ¥Óñ░ÓÑÇ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ…

--Advertisement--