राहुल-प्रियंका यूपी में व्यस्त, इधर BJP ने इस बड़ी पार्टी से कर लिया गठबंधन, सीट भी बंटा…

img

पंजाब ।। भारत में चुनाव 2019 की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। गठबंधन बनने और टूटने का खेल जारी है। सीट बंटवारे का फॉर्मूला भी धीरे-धीरे तय हो रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाब के अंदर BJP और शिरोमणि अकाली दल के बीच गठबंधन फाइनल हो गया है। पंजाब से BJP के राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक ने सोमवार को इसका ऐलान किया।

श्‍वेत मलिक ने कहा कि पंजाब में BJP और अकाली दल के बीच स्थित साफ हो गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब में BJP और अकाली दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। साथ ही राज्‍य की 10 लोकसभा सीटों में से BJP तीन और अकाली दल सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों दलो के बीच सीटों की अदला-बदली का कोई मुद्दा नहीं है।

पढ़िए- पूर्व सीएम अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका गया, प्रशासन ने नहीं बताया कारण

मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अकाली दल और BJP छोड़कर जानेवालों का कोई भविष्य नहीं है। पंजाब और देश में महागठबंधन के नाम पर हो रही विपक्षी दलों की एकजुटता वास्‍तव मिलावटी ठगबंधन है। विपक्षी दलों के नेता सत्‍ता की खातिर देश के लोगों को ठगने की फिराक में हैं।

आपको बता दें कि बीते कल को यूपी में कांग्रेस रोड शो कर रही थी, ठीक उसी वक्त भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब में अकाली दल गठबंधन और सीट बंटवारें को लेकर डील फाइनल की थी।

फोटो- फाइल

Related News