यूपी में बारिश का कहर- निरंतर बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

img

उत्तर प्रदेश ।। राजधानी लखनऊ व आस-पास के जनपदों में निरंतर हो रही बारिश से कई क्षेत्रों जलमग्न हो गए। बारिश का ये सिलसिला बुधवार देर रात से गुरूवार दोपहर तक जारी रहा। साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम साइंटिस्टों ने अलर्ट जारी कर बताया कि बिहार व पूर्वी यूपी के ऊपर सक्रिय चक्रवातीय दबाव के इलाके के चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में शनिवार तक भयंकर वर्षा हो सकती है। जबकि 12 जुलाई को कुछेक चुनिंदा क्षेत्रों में भारी बारिश होगी।

पढ़िए-हिंदुस्तान के डेढ़ करोड़ स्मार्टफोन वायरस के शिकार, कहीं आपका स्मार्टफोन भी तो नहीं…

इसके अलावा पश्चिमी यूपी के इलाकों में 12 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। उसके बाद बारिश का दौर धीमा होना शुरू हो जायेगा। इन सबके बीच बुधवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बादलों के छाए रहने के साथ धीमी तेज बारिश दिन भर जारी रही।

मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, सुबह से शाम तक सबसे ज्यादा 47.4 मिमी. बारिश सुल्तानपुर में दर्ज की गई। इसके अलावा गोरखपुर, वाराणसी, इलाहाबाद पीबीओ, बस्ती, बांदा, हमीरपुर में 5 से 21 मिमी. तक बारिश दर्ज की गई।

फोटो- फाइल

Related News