भारत में 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन हुआ लांच, जानिए कीमत

img

डेस्क ।। चीनी स्मार्टफोन निर्माता Realme ने शुक्रवार को भारत में 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला अपना पहला स्मार्टफोन-रियमी एक्सटी-लॉन्च किया। ये फोन तीन वेरिएंट्स-4जीबी/64जीबी, 6जीबी/64जीबी और 8जीबी/128जीबी में लॉन्च किया गया है और इनकी कीमत क्रमश: 15,999, 16,999 और 18,999 रुपये है। Realme का ये नया अवतार 16 सितम्बर से फ्लिपकार्ट और Realme डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा। ऑफलाइन बाजार में इसकी उपलब्धता में अभी थोड़ा वक्त लगेगा।

Realme एक्सटी में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड पैनल लगा है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92.1 प्रतिशत है। साथ ही इसमें फ्रंट और बैक में कार्निग गोरिल्ला ग्लास 5 लगाया गया है, जो इसे मजबूती तथा शानदार लुक प्रदान करता है।

पढि़ए-अमेरिका की मदद से चीन के खिलाफ बड़ा कदम उठाने जा रही है इंडियन आर्मी!

Realme एक्सटी में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 एआईई प्रोसेसर लगा है और ये एड्रेनो 616 जीपीयू से लैस है। क्वॉड कैमरा सेट अप के साथ इस फोन में बैक में 64एमपी सैमसंग इसोसेल ब्राइट जीडब्ल्यूआई सेंसर लगा है। अन्य तीन कैमरों में 8एमपी वाइड एंगल कैमरा, 2एमपी माइक्रो कैमरा और 2 एमपी डेप्थ कैमरा शामिल हैं।

फ्रंट में इसमें 16एमपी का सेंसर लगा है, जिसे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पर संचालित है और इसमें कलर ओएस 6.0 है। ये 4000एमएएच बैटरी से लैस है। साथ ही साथ इसमें वूक 3.0 फ्लैश चार्ज सपोर्ट भी है।

फोटोः फाइल

Related News