हाईस्कूल टीचर के लिए 17,000 पदों पर बंपर भर्ती, यहां पढ़ें पूरी डेटिल

img

जॉब डेस्क. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी), भोपाल ने हाई स्कूल टीचर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। बोर्ड शिक्षा पात्रता परीक्षा 2018 के माध्यम से कुल 17,000 रिक्त पदों पर नियुक्तियां करेगा। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

भर्ती

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी), भोपाल ने हाई स्कूल टीचर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। बोर्ड शिक्षा पात्रता परीक्षा 2018 के माध्यम से कुल 17,000 रिक्त पदों पर नियुक्तियां करेगा। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 सितंबर 2018 है। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी का माना जाएगा और वे अनारक्षित श्रेणी में ही आवेदन करने के योग्य होंगे। रिक्त पदों, योग्यता, चयन और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए नीचे पढ़ें :

उच्च माध्यमिक शिक्षक, कुल पद : 17,000

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ बीएड अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

वेतन : 36,200 रुपये प्रतिमाह के साथ मंहगाई भत्ता।

आयु सीमा :
– सामान्य और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
– महिला उम्मीदवार/दिव्यांग/मध्य प्रदेश के एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 45 वर्ष।
– आयु की गणना 01 जनवरी 2019 के आधार पर की जाएगी।

आवेदन शुल्क :
– सामान्य और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये।
– मध्य प्रदेश के मूल निवासी एससी/एसटी/ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये।
– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। प्रोसेसिंग चार्ज अलग से देना होगा।
– कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करते वाले उम्मीदवारों के लिए एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क 70 रुपये देय होगा।
– इसके अलावा रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉगइन कर आवेदन पत्र भरने पर पोर्टल शुल्क 40 रुपये देना होगा।

इन परीक्षा केंद्रों पर होगी लिखित परीक्षा :
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, कटनी, सीधी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, रीवा, सिवनी, खरगोन

जरूरी सूचना :
– प्रथम चरण में 15,000 पदों पर नियुक्तयां की जाएंगी। शेष पदों पर नियुक्तियां दूसरे चरण में होंगी।
– परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा के दिन अपने साथ कोई भी फोटो पहचान-पत्र अवश्य लेकर जाएं।
– पीईबी की वेबसाइट पर ऑनलाइन परीक्षा के मॉक टेस्ट की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। इस टेस्ट के जरिए अभ्यर्थी परीक्षा प्रक्रिया का अभ्यास कर सकते हैं।
– इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का मध्य प्रदेश के रोजगार कार्यालय में पंजीयन होना अनिवार्य है।
– आवेदन फॉर्म में प्रत्येक बार संशोधन करने पर 20 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके साथ ही 50 रुपये पोर्टल शुल्क भी अदा करना होगा।
– लिखित परीक्षा 29 दिसंबर 2018 को दो पालियों में आयोजित होगी।
– किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के बाद परीक्षा समाप्त होने तक परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया :
– योग्य उम्मीदवारों का चयन शिक्षा पात्रता परीक्षा 2018 के जरिए किया जाएगा।
– परीक्षा में एससी/एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
– जबकि सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना होगा।
– परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया :
– वेबसाइट (www.peb.mp.gov.in) पर लॉगइन करें। अब इंग्लिश या हिंदी टैब पर क्लिक करें।
– इसके बाद होमपेज पर आपको ‘लेटेस्ट अपडेट्स’ विंडो नजर आएगी।
– इस विंडो के अंतर्गत Online Form – High School Teacher Eligibility Test – 2018, Advertisement Rulebook Revised Advertisement ऑप्शन में रूलबुक लिंक पर क्लिक करें।
– क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
– इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।
– अब ऑनलाइन आवेदन करने के लिए रिक्तियों से संबंधित ऑप्शन के आगे ऑनलाइन फार्म लिंक पर क्लिक करना होगा।
– क्लिक करते ही नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पर दिख रहे ‘मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018’ शीर्षक/लिंक के आगे दिए गए ग्रीन कलर के साइन पर क्लिक करें।
– ऐसा करने से नया वेब पेज खुल जाएगा। यहां दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
– इसके बाद ऊपर ‘डिक्लेरेशन’ बॉक्स में टिक मार्क करें। अब ‘आगे बढ़ाएं’ बटन पर क्लिक करें।
– नए पेज पर सबसे पहले ‘प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें।
– इस तरह रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां आधार नंबर दर्ज कर और ‘ई-केवाईसी आधार’ सत्यापन का चयन करें। फिर ‘डिक्लेरेशन’ बॉक्स में टिक मार्क कर ई-केवाईसी वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) जनरेट करें।
– ऐसा करने से आधार से रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। इसे दर्ज करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें।
– अब लॉगइन पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर ‘सत्यापित’ बटन पर क्लिक करें।
– इस तरह ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब आवेदन पत्र में मांगे गई सभी जानकारियों को अच्छी तरह से पढ़ें और सभी विवरण सावधानी पूर्वक दर्ज करें।
– इसके बाद आगे की आवेदन प्रक्रिया दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी करें। अंत में अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करना होगा।
– शुल्क भुगतान के के बाद आवेदक को कंप्यूटराइज्ड रिसीप्ट प्राप्त होगी। इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास संभालकर रखें।

महत्वपूर्ण तारीखें :

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 25 सितंबर 2018

ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तारीख : 30 सितंबर 2018

ऑनलाइन परीक्षा की तारीख : 29 दिसंबर 2018

अधिक जानकारी यहां

फोन : 0755-2578801-02-03-04

वेबसाइट : www.peb.mp.gov.in और www.vyapam.nic.in

ई-मेल : vyapam @mp.nic.in

Related News