रांची।। चारा घोटाले में सजा होने के बाद से लालू यादव जेल में हैं लेकिन जेल में रहते
हुए भी लालू मीडिया की सुर्ख़ियों में छाये रहते हैं। उनसे जुड़ी दिलचस्प बातों का
सिलसिला पहले की तरह ही जारी है। इतने दबाव के बावजूद लालू यादव का यह
मस्तमौला अंदाज आम आदमी को उनका फैन बना देता है।
www.upkiran.org
लालू यादव शुक्रवार को चारा घोटाले के दो अन्य मामलों में रांची की विशेष
अदालत में हाजिर हुये। दुमका और डोरंडा मामले में लालू यादव और पूर्व
सांसद डॉ. आरके राणा समेत अन्य आरोपी भी अदालत पहुंचे थे। लालू यादव
को पहले दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में CBI के विशेष जज
शिवपाल सिंह की अदालत में पेश किया गया।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले SSP लखनऊ की हैसियत नहीं…
पेशी के दौरान अदालत ने कोर्ट रूम में लगी भीड़ पर नाराजगी जताई थी।
विशेष जज ने कहा कि इनकी राजनीतिक हैसियत बड़ी है, ऐसे में भीड़ लगाकर
इन्हें अजूबा न बनायें। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिये 15 जनवरी
की तारीख निर्धारित की है। साथ ही 23 जनवरी को मामले से जुड़े सभी आरोपियों
को हाजिर होने का आदेश दिया।
CM योगी के गोरखपुर में 300 रूपए में सप्लाई हो रहीं लड़कियां, नहीं हैं कोई रोक
जिस वक्त लालू कोर्ट रूम में आये थे उस वक्त न्यायाधीश नहीं थे। लालू यादव
ने पहले बोतलबंद मिनरल वाटर का पानी पीया फिर कांच के ग्लास में कड़क चाय पी।
इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अपने समर्थकों से बात की। वकीलों और राजद नेताओं
से घिरे लालू यादव ने चाय की चुस्की के बाद पान मसाला भी खाया। इस मौके पर लालू
मीडियाकर्मियों को नसीहत देने से भी नहीं चूके।
Supreme court के जजों ने दिया पीएम मोदी के खिलाफ बयान, कही ये बड़ी बात
उन्होंने मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दोनों पक्षों की बातों को छापा करें। अपने
मस्तमौला अंदाज मे लालू यादव बोले कि “कोर्ट के सब बातें छाप दे त.., खैनी-उईनी भी खाय द। थूकत बानी ऊहो छप..अता..। जेल अइह त पता चली…। इसपर एक पत्रकार ने कहा कि कोई बात नहीं लालू जी आप कोर्ट से बाहर निकलियेगा तो अपना पक्ष दे दीजियेगा। इसके बाद लालू यादव शांत हो गये।
SC के जजों को इस शख्स ने बताया गलत, मचा हड़कंप, जानिए क्या है मामला
इसके अलावा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी से भी बात की । लालू यादव के करीबी भोला यादव ने राबड़ी देवी का नंबर डायल कर लालू यादव के हाथों में यह कहते हुये मोबाइलथमा दिया कि ‘मैडम लाइन पर हैं।’ तब लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी से बोले, “ठीक बा इहां, बोल.अ.. चिंता मत करीहा लोग..हम ठीक से बानी..।”
--Advertisement--