कप्तान कोहली को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा- उनकी सहायता करना मेरी जिम्‍मेदारी

img

नई दिल्ली ।। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि उप-कप्‍तान और टीम का सीनियर सदस्‍य होने के नाते उन्‍हें अपनी जिम्‍मेदारी का एहसास है और मुश्किल पलों में वह कप्‍तान विराट कोहली की सहायता के लिए तैयार रहते हैं। रोहित शर्मा का 50 ओवर क्रिकेट में 11 साल का अनुभव हो चुका है।

आपको बता दें कि उन्‍होंने नियमित कप्‍तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में कई बार टीम का नेतृत्‍व किया और जीत भी दिलाई है। रोहित शर्मा ने दिसंबर 2017 में भारतीय कप्‍तान के रूप में डेब्‍यू किया। उन्‍होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्‍व किया और भारत को 2-1 की जीत दिलाई।

पढ़िए-धोनी ने बताया की आखिर कौन है आंद्रे रसेल और हार्दिक पंड्या में से ज्यादा खतरनाक खिलाड़ी

अभी हाल ही में न्‍यूजीलैंड के विरूद्ध अंतिम 2 वन-डे में रोहित ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी। तब विराट कोहली ने क्रिकेट से ब्रेक लिया था। रोहित शर्मा ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि भारतीय टीम का उप-कप्‍तान होने के नाते, मेरी जिम्‍मेदारी है कि अपने कप्‍तान विराट कोहली का साथ देते हुए उनकी सहायता करूं। जब भी उन्‍हें शक या संदेह हो तो मैं अपनी सलाह देकर उसका हल खोजने का प्रयास करता हूं। हम पिछले कुछ वर्षों से ऐसा करते आ रहे हैं।

फोटो- फाइल

Related News