SBI ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, अब ATM और डेबिट कार्ड के बिना निकालें पैसा

img

नई दिल्ली ।। भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI अपने ग्राहकों को जल्द ही नई टेक्नोलॉजी और कुछ खास सुविधाएं दे सकता है। अब आप SBI का कार्ड यूज किए बिना ही ATM मशीन से रुपया निकाल सकेंगे। आने वाले 18 महीनों में SBI देश में अपने दस लाख YONO कैश प्वाइंट लगाने की योजना बना रहा है। YONO कैश प्वाइंट के जरिए ग्राहकों को रुपया निकालने के लिए ATM कार्ड और डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी।

आपको बता दें कि SBI लगभग 70 हजार कैश प्वाइंट पहले से ही स्थापित कर चुका है। आने वाले वक्त में देश को और अधिक डिजिटल बनाने के लिए SBI ये कदम उठाने जा रहा है। फिलहाल SBI अपने डेबिट कार्ड को बंद नहीं करेगा, जिन भी ग्राहकों के पास डेबिट कार्ड है वह पहले की तरह ही काम करते रहेंगे।

पढ़िए-मौसम विभाग का सबसे बड़ा अलर्ट जारी, देश के इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश, 3 दिन तक…

SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि ये प्लेटफॉर्म काफी सेफ है। इसमें लोग बिना कार्ड के ही रुपया निकाल सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि YONO कैश के जरिए भविष्य में ग्राहक बिलों का भुगतान और डिजिटल लेन-देन कर सकते हैं। जल्द ही देशभर में लगभग दस लाख YONO कैश प्वाइंट लगाए जाएंगे।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमने होम लोन को रेपो रेट से जोड़ा था, जिसके बाद हमें ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिला है। इसी को देखते हुए हम एक और कदम उठाने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये ग्राहकों की इच्छा पर है कि वे नए प्रोडक्ट के साथ जाएं या अपने होम लोन को एमसीएलआर के साथ जोड़ कर रखें।

उन्होंने बताया कि हम डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म को लोकप्रिय बना रहे हैं। ये ज्यादा सुरक्षित है और ग्राहक को इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करने पर डेबिट कार्ड का प्रयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

फोटो- फाइल

Related News