नई दिल्ली ।। सीरियल कुल्फी कुमार बाजे वाली की अभिनेत्री अंजलि आनंद अपने मोटापा को लेकर कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी है। लेकिन उससे उनको कोई फर्क नहीं पडा है। अपने कई इंटरव्यू में खुद अंजलि ने इस बात का खुलासा किया है कि लोग उनको सोशल मीडिया पर मोटी शब्द के साथ ट्रोल करतें हैं।

लेकिन इन सारी चीजों से अंजलि को कोई फर्क नहीं पड़ता है । वैसे अपको बताए कि अंजलि बेहद खूबसूरत हैं और आज तक उनकी खूबसूरती के बीच कभी भी उनका मोटापा आड़े नहीं आता हैं। अंजलि सोशल नेटवर्किग साइट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपनी नई नई तस्वीरें यहां शेयर करती रहती है। इसी क्रम में उनके द्रारा शेयर की गई कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम इस समय पर छाई हुई है।
पढ़िए-…जब 15 साल की रेखा को किया गया जबरदस्ती किस, लोग करने लगे थे ये काम


_372981538_100x75.png)
_1808955051_100x75.png)

_1979654646_100x75.png)
