img

नई दिल्ली॥ हरियाणा विधानसभा इलेक्शन के आज नतीजे घोषित किए जाएंगे॰ शुरुआती रुझानों में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल रही है, हालांकि भाजपा आगे चल रही है॰ चुनावी नतीजो को देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है॰ वहीं, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली तलब किया गया है॰

सूचना के अनुसार, हरियाणा में भाजपा 40 सीटों पर आगे चल रही है॰ जबकि, कांग्रेस तीस से अधिक सीटों पर बढ़त बनाई हुई है॰ इसी बीच JJP ने कांग्रेस को सशर्त समर्थन देने का फैसला किया है॰ सारे घटनाक्रम पर अमित शाह खुद नजर बनाए हुए हैं॰ अमित शाह ने अपना सारा कार्यक्रम रद्द कर दिया है॰ उन्होंने खट्टर को दिल्ली बुलाया है॰ ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी॰ क्योंकि, रुझानों को देखकर भाजपा को बहुमत नहीं मिल रही है॰

पढि़एःसोनिया गांधी ने चल दिया अब तक का सबसे बड़ा दांव, चुनाव नतीजों से पहले किया कुछ ऐसा कि बीजेपी खेमे में मच गया हड़कंप

हरियाणा में भाजपा को बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है॰ जिसके बाद सरकार बनाने की कवायद भी तेज होने लगी है॰ JJP ने जहां सीएम पद की शर्त के साथ कांग्रेस को समर्थन का ऑफर दे दिया है॰ वहीं, भाजपा भी JJP से संपर्क साध रही है॰ इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को भाजपा हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है॰ खट्टर आज दोपहर ही दिल्ली पहुंच रहे हैं॰ अब देखना ये है कि आगे की रणनीति क्या बनती है॰

--Advertisement--