img

लखनऊ ।। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार (आज) समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन का ऐलान किया है। आपको बता दें कि शिवपाल यादव द्वारा लिए गए बड़े निर्णय से प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच हुआ है।

नेता जी को लेकर बोले शिवपाल

उन्होंने कहा कि आज समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन किया है। जिसकी वजह उन्होंने पार्टी में सपा संरक्षक मुलायम यादव का सम्मान ना होना बताया है। उन्होंने आगे कहा कि वह पार्टी में नेता जी का सम्मान ना होने के कारण से आहत हैं। शिवपाल कहा कि उन्हें सपा की किसी भी मीटिंग में नहीं बुलाया जाता।

पढ़िए- अमर सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश और आजम खान पर साधा निशाना, शिवपाल की खूब की तारीफ

छोटे दलों को करेंगे एकजुट

शिवपाल ने यह भी बताया समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में वह सपा से उपेक्षित हुए लोगों और अन्य छोटे दलों को इससे जोड़ेंगे। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा प्रदेश की सियासत में नया विकल्प होगा।

फोटो- फाइल

--Advertisement--