img

लखनऊ ।। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को घेरा और विधायक को लेकर बड़ा बयान भी दिया है।

दरअसल, करहल में कल एक निजी कार्यक्रम में शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के नाम पर सरकार ढिढोरा पीट रही है, लेकिन शहरों में गंदगी का अंबार है। उन्नाव के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर सामूहिक दुष्कर्म और पीड़िता के पिता की हत्या का आरोप लगा है, इस पर उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दी जाए।

पढ़िए- मुलायम के बाद अब शिवपाल ने गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा BJP…

पढ़िए- कैबिनेट मंत्री राजभर ने सीएम योगी के सामने रखी ये 7 शर्तें, क्या होंगी पूरी

उन्होंने कहा कि जिन वायदों के बूते केंद्र में योगी सरकार बनी तब से एक भी वायदा पूरा नहीं किया है। 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वायदा किया था, किसी को भी नौकरी नहीं मिली, किसी के भी खाते में 15 लाख रुपये नहीं पहुंचे। हां, इतना जरूर हुआ कि केंद्र और सूबे की भाजपा सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है।

पढ़िए- भक्त के साथ रेप के आरोपी स्वामी पर योगी सरकार मेहरबान, केस वापस लेने की तैयारी

व्यापारी GST से परेशान हैं, देश का रोजगार खत्म हो रहा है। महंगाई ने आम आदमी की जेब पर डाका डाल दिया है। उन्होंने बिजली व्यवस्था को लेकर कहा कि बकाया बिल के नाम पर किसानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। जबकि हकीकत ये है कि विभाग अनाप-शनाप बिल भेज रहा है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ ÓñòÓÑï ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ░Óñ┐ÓñƒÓñ░ÓÑìÓñ¿ ÓñùÓñ┐Óñ½ÓÑìÓñƒ, ÓñçÓñ¿ Óñ©Óñ¡ÓÑÇ Óñ©ÓÑÇÓñƒÓÑïÓñé Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñªÓÑçÓñùÓÑÇ Óñ¼Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓÑï Óñ©Óñ«Óñ░ÓÑìÓñÑÓñ¿

--Advertisement--