अखिलेश से गठबंधन करने को तैयार हैं शिवपाल यादव, सपा के सामने रखी ये बड़ी शर्त

img

उत्तर प्रदेश ।। सपा से अपना नाता तोड़ने के बाद प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सपा से गठबंधन करने को तैयार हैं। हालांकि, पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सामने एक शर्त रखी है।

शिवपाल यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा इलेक्शन में अखिलेश यादव यदि गठबंधन की पेशकश करेंगे तो प्रसपा सपा से गठबंधन करेगी। प्रसपा अध्यक्ष का ये बयान उस समय आया है, जब सभी राजनीतिक दल प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप-चुनाव के लिए सियासी जमीन तैयार कर रहे हैं। इससे सियासी गलियारों में सपा-प्रसपा के एक साथ आने की चर्चाएं होने लगी हैं।

पढि़ए-कर्नाटक संकट: अल्पमत में है कुमारस्वामी सरकार, हमारे पास पूर्ण बहुमत: येदियुरप्पा

गौरतलब है कि लोकसभा इलेक्शन-2019 में शिवपाल यादव ने केवल मैनपुरी सीट छोड़कर प्रदेश की बाकी लोकसभा सीटों पर सपा के विरूद्ध अपने उम्मीदवार उतारे। फिरोजाबाद सीट से भतीजे अक्षय यादव के खिलाफ उन्होंने खुद ताल ठोंकी थीं।

परिणाम फिरोजाबाद सीट से चाचा-भतीजे हार गए और 21 वर्ष बाद यहां बीजेपी की वापसी हुई। बीजेपी के चंद्रसेन जादौन ने सपा उम्मीदवार को लगभग 25 हजार वोटों से हराया। जबकि शिवपाल लगभग 90 हजार वोट पाकर तीसरे पायदान पर रहे थे।

फोटो- फाइल

Related News