ये स्मार्टफोन मार्केट में खूब मचा रहा धूम, iPhone और सैमसंग की मुश्किलें बढ़ी

img

डेस्क ।। चीन की चर्चित स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने प्रीमियम स्मार्टफोन बाज़ार में पिछले कुछ वर्षों में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है।आप को बता दें कि पैरेंट कंपनी Oppo की OnePlus ने 4 साल पहले अपने सफर की शुरूआत की थी तो वहीं OnePlus ने अपना पहला स्मार्टफोन OnePlus 1, 2014 में निकाला था। यह स्मार्टफोन उस समय बाजार में जब भारतीय बाज़ार के ग्लोबल मार्केट में iPhone,नोकिया और सैमसंग जैसी दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियों का राज़ था।

Pete Lau और Carl Pei ने One plus से स्टार्टअप की शुरुआत की थी। Pete Lau ने अपने कैरियर की शुरूआत Oppo में हार्डवेयर इंजीनियर की रूप में की थी। जिसके बाद Pete ने मार्केटिंग टीम के साथ काम किया। बाद में Pete ने कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में काम किया। एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम में Cyanogen Mode लाने में Pete की प्रमुख भूमिका रहा है। वर्तमान समय में Pete वनप्लस के सीईओ हैं । OnePlus ने अपनी शुरूआत प्रीमियम स्मार्टफोन बाज़ार और उनकी जरूरतों के मद्देनजर की थी।

पढ़िए- jio का फिर बड़ा धमाका: अब 1100 GB डेटा मिलेगा बिल्कुल फ्री, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Oneplus ने 5 कर्मचारियों के साथ अपनी कंपनी की शुरुआत की थी। उस समय की स्टार्टअप कंपनी OnePlus के उपस्थित टीम के सदस्यों ने अच्छी क्वालिटी, फुल डिटेलिंग और प्राइस को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन बनाने का निर्णय लिया। उन्हें उस क्वालिटी के फोन बनाने की शुरूआत की जिसे वो अन्य स्मार्टफोन की तुलना खुद इस्तेमाल कर सके। इसी आईडिया के साथ OnePlus ने अपनी नींव रखी।

फोटोः सोशल मीडिया

Related News