सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना, कही मन की बात

img

लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री राजधानी लखनऊ में दिन तक विकास का सपना बेचने का विफ कोशिश करते नजर आए है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी BJP की तमाम योजनाओं की घोषणाएं हवा-हवाई हैं। अभी तक उनका काम जमीन पर कहीं दिखाई नहीं दिया है। किसान परेशान है, नौजवान बेरोजगारी से त्रस्त है, जनसामान्य मंहगाई की मार झेल रहा है और महिलाएं तथा बच्चियां दुष्कर्म की शिकार हो रही हैं।

पढ़िए- प्रोफेसर राम गोपाल यहाँ से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, कहा अखिलेश यादव…

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी, प्रधानमंत्री की तमाम घोषणाएं और उनका प्रायोजित भव्य स्वागत इसलिए करा रहे हैं क्योंकि वह पूर्ववर्ती सपा सरकार की योजनाओं के मुकाबले की एक भी योजना अब तक लागू नहीं कर पाए हैं। विगत 6 महीने से निवेश का बड़ा ढिंढोरा पीटा जा रहा है, लेकिन यह भी सच्चाई है कि जिस राज्य में कानून-व्यवस्था का संकट होगा वहां विकास की योजनाएं कैसे सफल हो सकेंगी।

फोटोः फाइल

Related News